कर्मचारी हलचल

Raipur News छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ की प्रांतीय बैठक: कर्मचारियों की मांगों को लेकर बनी यह रणनीति…

Raipur News  रायपुर। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ की प्रांतीय बैठक की  02 मार्च रविवार को कल्याण केंद्र गुढियारी रायपुर में हुई। बैठक में आगामी 12 और 13 अप्रैल को  अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ का 18वां त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी पर चर्चा की गई।

इस अधिवेशन की मेजबानी इस बार छत्तीसगढ़ दी गई है। अधिवेशन राजधानी रायपुर में होगा। अधिवेशन में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश के मुख्य मंत्री विष्णु देव साय को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है । अधिवेशन का उदघाटन भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय महामंत्री रविंद्र हिमते करेंगे । अधिवेशन के संयोजक हरीश चौहान सफल आयोजन की रूपरेखा बैठक में रखी । आयोजन की सफल बनाने के लिए विविध कमेटियों का गठन किया गया।

Raipur News  संघ के संस्‍थापक सदस्‍य जौहरीलाल शर्मा का  अभिनंदन

बैठक में विशेष रूप से मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील किरवई और भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडे, सेवानिवृत महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण देवांगन और छत्तीसगढ़ प्रभारी दत्तात्रेय धामनकर  ने मार्गदर्शन किया।

आयोग में सदस्‍यों की कुर्सी खाली: ऐसे में कैसे होगी नई दरों पर सुनवाई, जानिए..अध्‍यक्ष और पूर्व सचिव ने क्‍या कहा..

 छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ के संस्थापक सदस्य जौहरीलाल शर्मा का  अभिनन्दन कार्यसमिति बैठक में किया गया। द्वितीय सत्र में बिजली के कर्मचारियों की मांगो जैसे पुरानी पेंशन संविदा नियमितिकरण तकनीकी भत्ता, लंबित पदोन्नति इत्यादि को लेकर महासंघ के चल रहे आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई।

Raipur News  कंपनी प्रबंधन से मिलेगा महासंघ का प्रतिनिधिमंडल

यह तय किया गया कि आगामी सप्ताह में प्रबंधन के साथ महासंघ प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर लंबित प्रमोशन जैसे ज्वलंत मांग पर  अविलंब निराकरण की मांग करेगी। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बी एस राजपूत ने और  संचालन महामंत्री नवरतन बरेठ ने किया। बैठक में पूरे प्रदेश से पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य उपस्थित हुए। बता दें कि बिजली कर्मचारियों की विभिन्‍न मांगों को लेकर महासंघ की तरफ से पूर्व में आंदोलन किया जा चुका है।  

छत्‍तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए अच्‍छी खबर: 40 से तीन हजार रुपये तक सस्‍ती हुई शराब

Back to top button