April 8, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

व्यास तालाब छठ घाट की सफाई

रायपुर। छठ महापर्व की तैयारी तेज हो गई है। कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ पूजा के आयोजन के लिए घाटों की साफ- सफाई शुरू हो गई है। रविवार को बिरगांव स्थित व्‍यास तालाब छठ घाट की सफाई की गई। भोजपुरी छठ पूजा आयोजन समिति बिरगांव के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के नेतृत्‍व में समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों और समाज के अन्‍य लोगों ने घाटों की साफ- सफाई की। समिति के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि दीपावली के बाद घाट पर लाइटिंग आदि की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी। छठ पूजा के दिन घाट पर समिति के वालेंटियरों के साथ ही प्रशासन की मदद से गोताखोर आदि की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए समिति के अध्यक्ष श्री सिंह व समिति की तरफ से यह कोशिश की जा रही है कि घाट पर भीड़ कम हो। इसके लिए छठ व्रत करने वाले परिवारों से विभिन्न माध्यमों से संपर्क कर अपील की जा रही है कि व्रतधारी के साथ केवल एक या दो लोग ही घाट पर आएं। घाट पर आने वाले सभी लोग मास्‍क का उपयोग करें, शारीरिक दूरी का पालन समेत कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइड- लाइन का पालन किया जाए। समिति ने इस वर्ष घाट पर अतिशाबाजी की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। जिन्हें आतिशबाजी करनी होगी वे घाट से दूर जाकर कर सकते हैं।

रायपुर। छठ महापर्व की तैयारी तेज हो गई है। कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ पूजा के आयोजन के लिए घाटों की साफ- सफाई शुरू हो गई है। रविवार को बिरगांव स्थित व्‍यास तालाब छठ घाट की सफाई की गई। भोजपुरी छठ पूजा आयोजन समिति बिरगांव के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के नेतृत्‍व में समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों और समाज के अन्‍य लोगों ने घाटों की साफ- सफाई की।
समिति के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि दीपावली के बाद घाट पर लाइटिंग आदि की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी। छठ पूजा के दिन घाट पर समिति के वालेंटियरों के साथ ही प्रशासन की मदद से गोताखोर आदि की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए समिति के अध्यक्ष श्री सिंह व समिति की तरफ से यह कोशिश की जा रही है कि घाट पर भीड़ कम हो। इसके लिए छठ व्रत करने वाले परिवारों से विभिन्न माध्यमों से संपर्क कर अपील की जा रही है कि व्रतधारी के साथ केवल एक या दो लोग ही घाट पर आएं। घाट पर आने वाले सभी लोग मास्‍क का उपयोग करें, शारीरिक दूरी का पालन समेत कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइड- लाइन का पालन किया जाए। समिति ने इस वर्ष घाट पर अतिशाबाजी की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। जिन्हें आतिशबाजी करनी होगी वे घाट से दूर जाकर कर सकते हैं।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life