छत्तीसगढ़ संचालनालय (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ रामसागर कोशले को चुना अपना अध्यक्ष
रायपुर।chaturpost. com (चतुरपोस्ट. कॉम)
छत्तीसगढ़ संचालनालय (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ की आज इंद्रवती भवन में आम सभा हुई। इंद्रावती भवन ब्लॉक ए तृतीय तल में संघ की हुई इस विधिवत आम सभा में निर्माणकर्ता/आजीवन /साधारण सदस्य और इंद्रावती कर्मचारियों ने अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का चुनाव किया। सभा ने सर्वसम्मति से दोनों हाथ उठाकर तालियों की गूंज के साथ राम सागर कोसले, आदिम जाति विभाग को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
आम सभा में कार्यकारी अध्यक्ष के लिए संतोष वर्मा रोजगार प्रशिक्षण विभाग और आर एन पटेल स्वास्थ्य विभाग को उपाध्यक्ष और सत्येंद्र देवांगन सहकारिता विभाग को महासचिव चुना गया।
रायपुर।chaturpost. com (चतुरपोस्ट. कॉम)
छत्तीसगढ़ संचालनालय (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ की आज इंद्रवती भवन में आम सभा हुई। इंद्रावती भवन ब्लॉक ए तृतीय तल में संघ की हुई इस विधिवत आम सभा में निर्माणकर्ता/आजीवन /साधारण सदस्य और इंद्रावती कर्मचारियों ने अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का चुनाव किया। सभा ने सर्वसम्मति से दोनों हाथ उठाकर तालियों की गूंज के साथ राम सागर कोसले, आदिम जाति विभाग को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
आम सभा में कार्यकारी अध्यक्ष के लिए संतोष वर्मा रोजगार प्रशिक्षण विभाग और आर एन पटेल स्वास्थ्य विभाग को उपाध्यक्ष और सत्येंद्र देवांगन सहकारिता विभाग को महासचिव चुना गया।