धान बोनस की किस्तोंह को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान
छत्तीकसगढ़़ सरकार राज्यत के किसानों को धान प्रोत्साजहन राशि यानी बोनस देती है. बीते दो खरीफ सीजन से किसानों को धान बोनस मिल रहा है. पहली बार कांग्रेस ने सत्ताह में आते ही किसानों को बोनस दिया था. तब किसानों को बोनस की राशि एक मुश्तस दी गई थी. लेकिन पिछले सीजन में केंद्र सरकार की आपत्ति के बाद राज्यी सरकार ने इसके लिए अलग योजना शुरू की. योजना के तहत किसानों को किस्तोंा में राशि दी जा रही है. अब तक तीन किस्तद दिए जा चुके हैं। चौथी और अंतिम किस्त मिलनी बाकी है।
छत्तीकसगढ़़ सरकार राज्यत के किसानों को धान प्रोत्साजहन राशि यानी बोनस देती है. बीते दो खरीफ सीजन से किसानों को धान बोनस मिल रहा है. पहली बार कांग्रेस ने सत्ताह में आते ही किसानों को बोनस दिया था. तब किसानों को बोनस की राशि एक मुश्तस दी गई थी. लेकिन पिछले सीजन में केंद्र सरकार की आपत्ति के बाद राज्यी सरकार ने इसके लिए अलग योजना शुरू की. योजना के तहत किसानों को किस्तोंा में राशि दी जा रही है. अब तक तीन किस्तद दिए जा चुके हैं। चौथी और अंतिम किस्त मिलनी बाकी है।