September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

155326 इस नंबर पर दिव्यांगों, बुजुर्गों और तृतीय लिंग लोगों को मिलेगी मदद

1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)

सरकार ने नया हेल्प लाइन नंबर 155326 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करके प्रदेश के दिव्यांग, बुजुर्ग और तृतीय लिंग के लोग मदद मांग सकते हैं।

बताते चले कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिव्यांगों, बुजुर्गों और तृतीय लिंग के लोगों के लिए अलग हेल्प लाइन शुरू करने की घोषणा की थी। सीएम की इस घोषणा पर अमल करते हुए समाज कल्याण विभाग ने यह हेल्प लाइन शुरू किया है।

155326 के साथ टोल फ्री नंबर 1800 233 8989 भी

सरकार ने हेल्प लाइन नंबर 155326 के साथ ही टोल फ्री नंबर 1800 233 8989 भी जारी किया है। दिव्यांग, बुजुर्ग और तृतीय लिंग के लोग किसी भी तरह की सहायता के लिए इस नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।

दूसरे हेल्प लाइन नंबरों से जोड़ा गया है 155326 को

समाज कल्याण विभाग के अफसरों ने बताया कि नए हेल्प लाइन नंबर 155326 को पहले से चल रहे दूसरे हेल्प लाइन नंबर जैसे 102 महतारी एक्सप्रेस, 104 मेडिकल हेल्प लाइन और 112 आपातकालीन हेल्प लाइन से भी जोड़ दिया गया है। इससे 155326 पर कॉल करने से हर तरह की सहायता मिल सकेगी।

एक नवंबर से चल रहा है ट्रायल

विभागीय अफसरों ने बताया कि हेल्प लाइन नंबर 155326 का ट्रायल एक नवंबर से ही चल रहा है। प्रतिदिन इस नंबर पर दर्जनों कॉल आ रहे हैं। लोग सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी ले रहे हैं।

155326 पर मिलेगी यह सब जानकारी

समाज कल्याण विभाग के अफसरों ने बताया कि हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करने वाले बुजुर्ग पेंशन योजना सहित बुजुर्गों के लिए संचालित सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं। इसी तरह तृतीय लिंग के लोग विशेष रुप से अपने लिए रोजगार की जानकारी मांग रहे हैं।

इस हेल्प लाइन नंबर और टोल फ्री नंबर के माध्यम से विभागीय योजनाओं के साथ ही आपातकालीन सेवाओ, सलाह, शिकायत, पेंशन से संबंधित समस्याओं के निराकण की में मदद ली जा सकती है।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बघेल ने की थी घोषणा

दिव्यांगों, बुजुर्गों और तृतीय लिंग के लिए अलग हेल्प लाइन शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री बघेल ने एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर की थी। बघेल की इस घोषणा के बाद से ही विभाग इसकी तैयारी में जुट गया था।

यह भी पढ़े- सरकार ने जारी की निकायों में बैठे गबन के आरोपितों की सूची, होगी कार्रवाई

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .