March 4, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Abhiyanta Sangh विद्युत अभियंता संघ का 1 मार्च को बड़ा कार्यक्रम: तीनों एमडी भी होंगे शामिल

Abhiyanta Sangh विद्युत अभियंता संघ का 1 मार्च को बड़ा कार्यक्रम: तीनों एमडी भी होंगे शामिल

Abhiyanta Sangh  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ कल 1 मार्च को मड़वा में बड़ा आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसमें राज्‍य की तीनों सरकारी बिजली कंपनियों के एमडी और इंजीनियर शामिल होंगे। कार्यक्रम में कंपनी के सेवानिवृत्‍त इंजीनियर भी शामिल होंगे।

विद्युत मंडल अभियंता संघ के प्रांतीय महामंत्री इंजी. मनोज वर्मा और प्रांताध्‍यक्ष इंजी. राजेश कुमार पाण्‍डे के अनुसार 1 मार्च को कोरबा में संघ का प्रादेशिक अधिवेशन और असाधारण सभा का आयोजन किया गया है। पावर जनरेशन कंपनी के एमडी संजीत कुमार कटियार इस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। ट्रांसमिशन और वितरण कंपनी के एमडी आरके शुक्‍ला और भीमसिंह कंवर को विशिष्‍ठ अतिथि के रुप में आंमत्रित किया गया है।

Abhiyanta Sangh यह कार्यक्रम सीनियर क्‍लब अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा में होगा।  एचएन कोसरिया और राजकुमार वर्मा इस  कार्यक्रम के संयोजक हैं। इस अधिवेशन में अभियंताओं की समस्याओं तथा प्रदेश में समस्त विद्युत विकास व अन्य गंभीर समस्याओं पर चर्चा होगी।

Abhiyanta Sangh  कार्यक्रम विवरण

1. सुबह 08.30 से 10.30 बजे      स्वल्पाहार

2. सुबह 10.30 से 10.45 बजे मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया जी की मूर्ति का अनावरण

3. सुबह 10.45 से 11.00 बजे अतिथियों का एवं भूतपूर्व अभियंता संघ के पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान

4. सुबह 11.00 से 02.00 बजे प्रादेशिक अधिवेशन

5. दोपहर 02.00 से 03.00 बजे भोजन

6. दोपहर 03.00 बजे से 05.00 बजे असाधारण सभा बैठक एवं खुला मंच

कार्यकम संयोजक :  इंजी. एच. एन. कोसरिया (मुख्य अभियंता) अध्यक्ष अभियंता संघ मड़वा और इंजी. राजकुमार वर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष अभियंता संघ। आयोजन की जिम्‍मेदारी इंजी. राजकुमार वर्मा, इंजी. सतीश रस्तोगी, इंजी. हरीश चाल्की और इंजी. अजय प्रसाद संभालेंगे।

यह भी पढ़ें- अनुपूरक बजट में मिली बिजली कंपनियों को बड़ी राशि

विष्‍णुदेव साय सरकार ने अनुपूरक बजट में राज्‍य की सरकारी बिजली कंपनियों को बड़ी राशि दी है। विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र के पहले ही दिन राज्‍य सरकार की तरफ से 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया गया था। इसमें बिजली कंपनियों को आर्थिक मदद के साथ ही विभिन्‍न सब्सिडी की प्रतिपूर्ति के लिए राशि का प्रवधान किया गया है। इस खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .