February 22, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

ACB Trap छत्‍तीसगढ़ में धरे गए दो रिश्‍वतखोर: ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, घर की भी तलाशी

ACB Trap रायपुर। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) की तरफ से त्‍वरित कार्रवाई की जा रही है। एसीबी ने आज राज्‍य के दो अलग-अलग स्‍थानों से दो सरकारी अधिकारियों को रिश्‍वत लेते हुए पकड़ा है। पकड़े गए दोनों आरोपियों में एक जिला शिक्षा अधिकारी और दूसरा रेंजर है।


ACB Trap एक लाख की रिश्‍वत लेते पकड़ा गया डीईओ


एसीबी ने सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी को एक लाख रुपये की रिश्‍वत लेते पकड़ा गया, लेकिन जांच के दौरान उसके पास से दो लाख रुपये और बरामद किया गया है। एसीबी के अफसरों ने बताया कि सूरजपूर जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के खिलाफ उज्जवल प्रताप सिंह ने एसीबी में शिकायत की थी।


उज्‍जवल प्रताप सिंह रामरति पब्लिक स्कूल के संचालक हैं। उज्‍जवल के साथ ही चार अन्‍य स्‍कूलों छ.ग. पब्लिक स्कूल दतिमा, सरस्वती बाल मंदिर सोनपुर, प्रिया बाल मंदिर भटगांव एवं लक्ष्मी विद्या निकेतन नरोला के संचालकों ने भी एसीबी से सूरजपुर डीईओ की शिकायत की थी। स्‍कूल संचालकों के अनुसार शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अशासकीय विद्यालयों को मिलने वाले प्रतिपूर्ति की राशि में से 10 प्रतिशत के हिसाब से 2 लाख रुपये की रिश्वत जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपूर राम ललित पटेल ने की थी।

प्रार्थियों ने रिश्‍वत देने की बजाय एसीबी से शिकायत कर दी। शिकायत सत्यापन दौरान एक लाख 82 रुपये पर सहमति बनी। आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से राम ललित पटेल को रिश्वती रकम की पहली किश्त एक लाख रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपी के स्वयं के तलाशी दौरान उसके पास से 2 लाख रुपये. अतिरिक्त प्राप्त हुआ है, जो अन्य स्कूलों के रिश्वत राशि के रूप में उसके द्वारा पहले से लिया गया था। उल्लेखनीय है कि जिला सूरजपुर के अशासकीय स्कूलों के संचालक जिला शिक्षा अधिकारी से त्रस्त होकर एकजुट होकर एसीबी में शिकायत किये थे।


ACB Trap गरीब से 25 हजार रुपये लेते पकड़ा गया रेंजर


दूसरा रिश्‍वतखोर वन विभाग का रेंजर टीपी वस्‍कार है। यह मामला रायगढ़ का है, जहां ग्राम खड़गांव निवासी बजरंग लाल सिदार ने रेंजर के खिलाफ एसीबी में शिकायत की थी। उसने बताया कि पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास के निर्माण के लिए शासकीय भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तित करने के लिए कलेक्टर कार्यालय द्वारा टी.पी. वस्त्रकार, रेंजर खरसिया (वन विभाग) को मौके की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए लिखा गया था।

प्रार्थी ने रेंजर वस्‍त्रकार से मुलाकात करने पर जांच रिपोर्ट बनाने के लिए 25 हजार रिश्वत की मांग की। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडवाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पश्चात प्रार्थी 15 हजार की ही व्यवस्था कर पाया, जिसे आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से आरोपी टीपी वस्त्रकार, रेंजर, खरसिया को 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया। आरोपी के निवास स्थान की भी तलाशी जारी है।

AICC के महासिचव बनाए गए भूपेश बघेल, सिंहदेव को भी बड़ी जिम्‍मेदारी मिलने की चर्चा

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .