April 8, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

रॉड से पीटने का आरोप, बघेल ने ईडी को किया आगाह…बोले- पुलिस करेगी कार्रवाई

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ED को आगाह किया है। पूछताछ के नाम पर लोगों के साथ मारपीट करने सहित अन्य तरह की ईडी पर लग रहे आरोपों का उल्लेख करते हुए बघेल ने कहा है कि यदि ऐसी शिकायतें आगे मिली तो पुलिस को कार्रवाई के लिए विवश होना पड़ेगा।

गुजरात के दौरे पर गए बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर एक के बाद एक छह ट्वीट किए। बघेल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं, यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है।

ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं। लेकिन जिस प्रकार से ईडी और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं।

इन घटनाओं से प्रदेश की जनता बहुत गुस्से में है

बघेल ने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि लोगों को वहीं समन देकर जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ने की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसे गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना CRPF सीआरपीएफ को साथ लेकर छापा मारी कर रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों को रॉड से पीट रहे हैं, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है। इन घटनाओं से प्रदेश की जनता बहुत गुस्से में है। राजनीतिक षड्यंत्र की पूर्ति के उद्देश्य से झूठे प्रकरण बनाने का खेल प्रतीत हो रहा है।

अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार को इन सब घटनाओं की जानकारी दी जाए और अवैधानिक कृत्यों पर रोक लगाई जाए। जिससे भी पूछताछ हो, उसकी विडियोग्राफ़ी हो।

विधिक ढंग से जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा।यदि ऐसी शिकायतें हमें आगे भी प्राप्त होंगी, तो राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई के लिए विवश होगी। हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए हम कृत संकल्पित हैं। सनद रहे…

छत्तीसगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन हासिल करने वाला देश का चौथा राज्य

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life