January 7, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Agrawal Samaj अग्रवाल समाज का 11 और 12 जनवरी को रायपुर में बड़ा आयोजन, शामिल होंगे 15 राज्यों 500 युवक – युवति

Agrawal Samaj रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ष आयोजित होने वाला परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन आगामी 11 व 12 जनवरी को वी.आई.पी. रोड स्थित राम स्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला में किया गया है। इसमें 15 राज्यों के 1200 सुवक-युवतिओ का बायोडाटा मंच को प्राप्त हुआ है जिसमें प्रथम व द्वितीय श्रेणी अधिकारी, प्रोफेशनल, उधोगपति, व्यवसायी, डॉक्टर, इंजिनियर एवं आर्किटेक्ट शामिल है।

Agrawal Samaj कार्यक्रम संयोजक द्वय कन्हैया अग्रवाल, हरि वल्लभ अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2011 से प्रारंभ हुआ परिचय सम्मेलन नित नयी उचाई को छु रहा है, मध्य प्रान्त में यह समाज का सबसे बडा वैवाहिक परिचय सम्मेलन है जिसे “अग्र वैवाहिक परिचय कुंभ” का नाम दिया गया है, जिसमे प्रत्याशियों का परिचय आधुनिक स्टूडियो में देश के मशहूर एंकर द्वारा किया जाता रहा है।

यह भी पढ़िए1 राजिम कुंभ कल्‍प 2025 की तैयारी शुरू,  जानिए- इस बार कब से कब तक होगा आयोजन

Agrawal Samaj इस वर्ष “वागले की दुनिया “ की नायिका अंजू जाधव द्वारा स्टूडियो में प्रत्याशियों का परिचय लिया जावेगा, जिसे विशालकाय एल.ई.डी. स्क्रीन पर तीन बड़े हॉल में अन्य प्रत्याशी व अभिवावकों के समक्ष प्रदर्शित किया जावेगा, मंच के अध्यक्ष कन्हैया गोयल, महामंत्री नितेश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष संध्या अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए अग्रवाल समाज में भारी उत्साह है।

Agrawal Samaj सम्मेलन में तीन सौ प्रत्याशियों का परिचय के साथ 1200 प्रत्याशियों की परिचय पुस्तिका का प्रकाशन इस अवसर पर किया जावेगा, सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सहित पंद्रह राज्यों से पहुच रहे प्रत्याशी व अभिवावको के लिए 150 कमरे व तीन हॉल की व्यवस्था की गयी है| समन्वय हेतु समाज के 25 बुजुर्गों की समिति बनायीं गयी है, प्रथम दिवस रात्रि में मोटिवेशनल स्पीकर निहारिका सिंघी कटक उड़ीसा व श्याम भजन विनय अग्रवाल, कृपारंजन शर्मा बरगढ़ एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़िए छत्‍तीसगढ़ में पर्यटकों का नया डेस्‍टिनेशन, जानिए- शिशुपाल पर्वत में क्‍या है खास, कैसे पहुंच सकते हैं वहां

Agrawal Samaj मंच की बैठक आयोजन की तैयारी हेतु मंच के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित की गयी जिसमें प्रमुख रूप से निर्मल अग्रवाल,राजेश केडिया, सुरेश अग्रवाल, मानस अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मोहन गोयनका, संध्या अग्रवाल,अमिता सिंघानिया, वंदना अग्रवाल, सुनीता पोद्दार, दीप्ति अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल, प्रमुख रूप से उपस्थित थे|

  1. ↩︎
Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .