कर्मचारी हलचलप्रमुख खबरेंमुख्य पृष्ठ

Finance Services: CG वित्‍त सेवा संघ का चुनाव: इन्‍हें निर्विरोध चुना गया अध्‍यक्ष, देखें पूरी कार्यकारिणी

Finance Services: रायपुर। मंत्रालय से लेकर जिलों तक सरकार का खजाना संभालने वाले वित्‍त सेवा के अफसरों के संगठन का चुनाव पूरा हो गया है। शनिवार (28 सितंबर) को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित नए सर्किट हाउस में संगठन का सम्‍मेलन व सम्‍मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वार्षिक चुनाव भी हुआ।

नए सर्किट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में शारदा वर्मा मुख्‍य अतिथि के रुप में मौजूद थीं। शारदा वर्मा राज्‍य के वित्‍त विभाग की सचिꩰव हैं। वहीं, कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कोष, लेखा एवं पेंशन के संचालक रितेश कुमार अग्रवाल ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्‍वागत किया गया। संगठन के चुनाव के लिए सर्वसम्मित से फैसला किया है।

इसमें डॉ. अल्‍पना घोष को राज्‍य वित्‍त सेवा का निर्विरोध अध्‍यक्ष चुना गया। इसके साथ ही किरण खरे को संगठन का उपाध्‍यक्ष चुना गया। सभी चुनाव निर्विरोध हुए। सचिन शर्मा राज्‍य वित्‍त सेवा के नए प्रदेश सचिव चुने गए हैं। अनिल पाठक को कोषाध्‍यक्ष बनाया गया है। इसी तरह भुवनेश्‍वर नायक वित्‍त सेवा संघ के संयुक्‍त सचिव बनाए गए हैं। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित वित्‍त विभाग की सचिव शारदा वर्मा ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया।

कार्यक्रम के दौरान संगठन की नव नियुक्‍त अध्‍यक्ष डॉ. अल्‍पना घोष ने सम्‍मेलन के सामने वित्‍त सेवा का प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया। इस कार्यक्रम में वित्‍त सेवा के सेवानिवृत्‍त अधिकारियों का सम्‍मान किया गया। कार्यक्रम में प्रदेशभर के वित्‍त सेवा के अफसर मौजूद थे।

Finance Services: कार्यक्रम को मुख्‍य अतिथि शारदा वर्मा और अध्‍यक्षता कर रहे रितेश कुमार अग्रवाल ने संबोधित करते हुए नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामना दी। वहीं, राज्‍य वित्‍त सेवा की नव निर्वाचिꩰत डॉ. अल्‍पना घोष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्विरोध अध्‍यक्ष चुनने के लिए सभी का आभार व्‍यक्‍त करते हुए संगठन के कल्‍याण के लिए हर संभव कार्य करने का भरोसा दिलाया है।

Finance Services: ये हैं राज्‍य वित्‍त सेवा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी

प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. अल्‍पना घोष

प्रदेश उपाध्‍यक्ष किरण खरे

प्रदेश सचिव सचिन शर्मा

प्रदेश कोषाध्‍यक्ष अनिल पाठक

प्रदेश संयुक्‍त सचिव भुवनेश्‍वर नायक

Back to top button