January 10, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Amitab jain मुख्य सचिव ने सरकारी कर्मचारियों और पुलिस के लिए जारी किया निर्देश, कहा..

Amitab jain रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना और उसमें होने वाली मौत की घटनाओं ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार ने गंभीर प्रयास शुरू कर दिया है। राज्य में सीट बेल्ट और हेलमेट पर सख्ती की तैयारी है। राजधानी पुलिस ने इसको लेकर अभियान चलाने का फैसला किया है।

Amitab jain इस बीच राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर राज्य के सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी किया है। मुख्य सचिव ने सभी विभाग प्रमुखों के साथ ही कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के नाम यह पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर निर्देश दिया है। Amitab jain इस लेटर में मुख्य सचिव ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि चिंताजनक है। इन सड़क दुर्घटनाओं में शासकीय कर्मियों की मृत्यु तथा गंभीर रूप से घायल होने की दुखद घटनाएं प्रकाश में आई है।

Oplus_131072

Amitab jain मोटरयान (संशोधन) अधिनियम 2019 में वाहन चालन के समय नियमानुसार सुरक्षा बेल्ट एवं हेलमेट के उपयोग के प्रावधान के आलोक में समस्त वाहन चालकों द्वारा धारण किया जाना अपरिहार्य है। शासकीय सेवकों द्वारा स्वयं, परिवारजन एवं जनसामान्य की सुरक्षा के साथ-साथ नियमों के अनुपालन की प्रतिबद्धता का आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए।

Amitab jain अतएव छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वाहन चालन के समय अनिवार्यतः सुरक्षा बेल्ट एवं हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित किया जावे। इस निर्देश को आपके सभी साथी शासकीय कर्मियों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जावे।

यह भी पढ़िए छत्‍तीसगढ़ PWD ने इस A class ठेकेदार का निरस्‍त किया पंजीयन, सभी ठेका भी रद्द

बता दें कि रायपुर पुलिस ने भी शहर के आउटर में सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर सख्ती करने का फैसला किया है। अफसरों के अनुसार सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौत दो पहिया वाहन चालकों की होती है। मौत के ज्यादातर मामलों में सिर में चोट ज़्यादा घातक साबित होता है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .