April 6, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

वित्‍त नियंत्रक से दुर्व्‍यवहार करने वाले की मुख्‍य सचिव और मुख्‍यमंत्री से भी होगी शिकायत

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम) वित्‍त नियंत्रक के साथ दुर्व्‍यवहार करने वाले करने वाले सहायक संचालक पर कार्यवाही नहीं होने से कर्मचारी नाराज हैं। वित्‍त विभाग के साथ ही इसको लेकर इंद्रवती भवन के अन्‍य विभागों के कर्मचारियों- अधिकारियों में रोष बढ़ रहा है। इसको लेकर बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है, लेकिन उससे पहले कर्मचारी संगठन मुख्‍य सचिव और मुख्‍यमंत्री से मिलने की तैयारी में हैं। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इंद्रवती भवन में सक्रिय विभिन्‍न कर्मचारी और अधिकारी संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्‍य सचिव और मुख्‍यमंत्री से मिलकर उन्‍हें घटना की जानकारी देगा। साथ ही उन्‍हें दोषी सहायक संचालक के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की जाएगी। मुख्‍य सचिव और मुख्‍यमंत्री के साथ होने वाली वार्ता के आधार पर कर्मचारी संगठन इस मामले में अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे। 22 जनवरी को वित्‍त नियंत्रक के साथ हुई थी घटना संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन नवा रायपुर अटल नगर में पदस्थ तिलक कुमार शोरी, वित्त नियंत्रक दिनांक 22 जनवरी2021 को संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय रायपुर, घड़ी चौक गए हुए थे। निरीक्षण उपरांत शोरी जी लगभग 4.30 बजे शाम को संचालनालय जाने के लिए निकल रहे थे उसी समय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय - रायपुर में पदस्थ राकेश साहू सहायक संचालक, द्वारा शोरी को सुनियोजित तरीके से रोक कर कार का दरवाजा बंद करते हुये धाक्‍का-मुक्‍की करने लगा । साथ ही अभद्र भाषा का उपयोग करते हुये गाली -गलौच करने लगा। इस वजह से नाराज हैं इंद्रावती भवन के दूसरे विभाग के स्‍टाफ उक्त घटना उपरांत दिनांक 23।01।2021 को पुन: बाहरी व्यक्तियों के साथ आकर संचालक कोष लेखा पेंद्गान इंद्रावती भवन कार्यालय में अमर्यादित नारेबाजी करने लगा। और कार्यालय का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। जिसका संघ और विभाग के समसत अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा तत्काल विरोध भी किया गया। उक्त कृत्य से शोरी जी को मानसिक आहत पहुंचा है। कार्यवाही की मांग को लेकर वित्‍त नियंत्रक को सौंपा है ज्ञापन राकेश साहू जो कि राज्य वित्त सेवा के कनिष्ठ अधिकारी है। इनके द्वारा संचालनालय स्तर में पदस्थ राज्य वित्त सेवा अधिकारी के वरिष्ठतम अधिकारी शोरी के साथ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुये अभद्र व्यवहार किया जाना बहुत ही निन्दनीय है। जिसका कोषालयीन कर्मचारी/अधिकारी महासंघ पूरजोर विरोध करता है। राकेश साहू द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के संबंध में आवश्‍यक कार्यवाही के लिए दिनांक 25 जनवरी 2021 को संचालक, नीलकंठ टिकाम से संघ के पदाधिकारी और भारी संख्या में संघ के सदस्यगण और विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी संचालक महोदय से मिलकर राकेद्गा साहू, सहायक संचालक संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंद्गान पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने व अन्यत्र स्थानांन्तरण हेतु ज्ञापन सौंपा। कार्यवाही नहीं होने पर संघ ने दी है उग्र आंदोलन की चेतावनी संघ द्वारा कहा गया कि यदि उक्त दोषी अधिकारी पर शीघ्र कार्यवाही नही की जाती तो कोषालयीन कर्मचारी अधिकारी महासंघ रायपुर प्रांतीय स्तर पर उग्र आंदोलन करने हेतु बाघ्य होगा। इन कर्मचारी नेताओं ने वित्‍त नियंत्रक को सौंपा है ज्ञापन ज्ञापन सौपने वालों में संघ के मुख्य संरक्षक केएल रवि, कमल वर्मा, गांधी लाल भारद्वाज- प्रांतीय अध्यक्ष, अनिल मालेकर- प्रांतीय महासचिव, किरण जे. नागेद्गा, सीमा नायक, पीटर केरकेट्टा, आंनद सिंह, गंभीर नेताम, नेतराम निषाद, चंद्रद्गोखर साहू, अवनीद्गा घरड़े, जितेन्द्र खेस्स, लेखराम साहू, गोपाल साहू, सोमनाथ साहू, असीम हेमान तिर्की व सैकड़ों की संख्या में संघ के पदाधिकारी सदस्यगण व विभाग के कर्मचारी/अधिकारी सम्मिलित थें ।

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

वित्‍त नियंत्रक के साथ दुर्व्‍यवहार करने वाले करने वाले सहायक संचालक पर कार्यवाही नहीं होने से कर्मचारी नाराज हैं। वित्‍त विभाग
के साथ ही इसको लेकर इंद्रवती भवन के अन्‍य विभागों के कर्मचारियों- अधिकारियों में रोष बढ़ रहा है। इसको लेकर बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है, लेकिन उससे पहले कर्मचारी संगठन मुख्‍य सचिव और मुख्‍यमंत्री से मिलने की तैयारी में हैं।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इंद्रवती भवन में सक्रिय विभिन्‍न कर्मचारी और अधिकारी संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्‍य सचिव और मुख्‍यमंत्री से मिलकर उन्‍हें घटना की जानकारी देगा। साथ ही उन्‍हें दोषी सहायक संचालक के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की जाएगी। मुख्‍य सचिव और मुख्‍यमंत्री के साथ होने वाली वार्ता के आधार पर कर्मचारी संगठन इस मामले में अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे।

22 जनवरी को वित्‍त नियंत्रक के साथ हुई थी घटना

संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन नवा रायपुर अटल नगर में पदस्थ तिलक कुमार शोरी, वित्त नियंत्रक दिनांक 22 जनवरी2021 को संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय रायपुर, घड़ी चौक गए हुए थे। निरीक्षण उपरांत शोरी जी लगभग 4.30 बजे शाम को संचालनालय जाने के लिए निकल रहे थे उसी समय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय – रायपुर में पदस्थ राकेश साहू सहायक संचालक, द्वारा शोरी को सुनियोजित तरीके से रोक कर कार का दरवाजा बंद करते हुये धाक्‍का-मुक्‍की करने लगा । साथ ही अभद्र भाषा का उपयोग करते हुये गाली -गलौच करने लगा।

इस वजह से नाराज हैं इंद्रावती भवन के दूसरे विभाग के स्‍टाफ

उक्त घटना उपरांत दिनांक 23।01।2021 को पुन: बाहरी व्यक्तियों के साथ आकर संचालक कोष लेखा पेंद्गान इंद्रावती भवन कार्यालय में अमर्यादित नारेबाजी करने लगा। और कार्यालय का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। जिसका संघ और विभाग के समसत अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा तत्काल विरोध भी किया गया। उक्त कृत्य से शोरी जी को मानसिक आहत पहुंचा है।

कार्यवाही की मांग को लेकर वित्‍त नियंत्रक को सौंपा है ज्ञापन

राकेश साहू जो कि राज्य वित्त सेवा के कनिष्ठ अधिकारी है। इनके द्वारा संचालनालय स्तर में पदस्थ राज्य वित्त सेवा अधिकारी के वरिष्ठतम अधिकारी शोरी के साथ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुये अभद्र व्यवहार किया जाना बहुत ही निन्दनीय है। जिसका कोषालयीन कर्मचारी/अधिकारी महासंघ पूरजोर विरोध करता है। राकेश साहू द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के संबंध में आवश्‍यक कार्यवाही के लिए दिनांक 25 जनवरी 2021 को संचालक, नीलकंठ टिकाम से संघ के पदाधिकारी और भारी संख्या में संघ के सदस्यगण और विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी संचालक महोदय से मिलकर राकेद्गा साहू, सहायक संचालक संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंद्गान पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने व अन्यत्र स्थानांन्तरण हेतु ज्ञापन सौंपा।

कार्यवाही नहीं होने पर संघ ने दी है उग्र आंदोलन की चेतावनी

संघ द्वारा कहा गया कि यदि उक्त दोषी अधिकारी पर शीघ्र कार्यवाही नही की जाती तो कोषालयीन कर्मचारी अधिकारी महासंघ रायपुर प्रांतीय स्तर पर उग्र आंदोलन करने हेतु बाघ्य होगा।

इन कर्मचारी नेताओं ने वित्‍त नियंत्रक को सौंपा है ज्ञापन
ज्ञापन सौपने वालों में संघ के मुख्य संरक्षक केएल रवि, कमल वर्मा, गांधी लाल भारद्वाज- प्रांतीय अध्यक्ष, अनिल मालेकर- प्रांतीय महासचिव, किरण जे. नागेद्गा, सीमा नायक, पीटर केरकेट्टा, आंनद सिंह, गंभीर नेताम, नेतराम निषाद, चंद्रद्गोखर साहू, अवनीद्गा घरड़े, जितेन्द्र खेस्स, लेखराम साहू, गोपाल साहू, सोमनाथ साहू, असीम हेमान तिर्की व सैकड़ों की संख्या में संघ के पदाधिकारी सदस्यगण व विभाग के कर्मचारी/अधिकारी सम्मिलित थें ।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life