November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

विधानसभा उपचुनाव: भानुप्रतापुर सीट के लिए पांच दिसंबर को होगा मतदान

1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)

भानुप्रतापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी है।

चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही वहां आदर्श आचार संहिता प्रभावि हो गया है। इस सीट 2018 के चुनाव में विधायक चुने गए मनोज मंडावी के निधन की वजह से वहां उपचुनाव कराया जा रहा है।

राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने बताया कि कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कांकेर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने बताया कि भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 17 नवंबर होगी। नामांकन दाखिले की समाप्ति के बाद 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 21 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि भानुप्रातपपुर सीट से विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था।

1. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 80, भानुप्रतापपुर के लिए उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

2. भानुप्रतापपुर विधानसभा की सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है।

3. निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला उत्तर बस्तर कांकेर,  जिसके अंतर्गत भानुप्रतापपुर  विधानसभा क्षेत्र आता है , में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।

4. निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 80,भानुप्रतापपुर में  निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार उप-निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएंगे:-

 निर्वाचन कार्य निर्धारित तिथि
 अधिसूचना का प्रकाशन10 नवंबर 2022 (गुरुवार)
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि17 नवंबर 2022 (गुरुवार)
 नामांकन पत्रों की संवीक्षा18 नवंबर 2022 (शुक्रवार)
 नाम वापसी की तिथि21 नवंबर 2022 (सोमवार)
 मतदान की तिथि05 दिसंबर 2022 (सोमवार)
 मतगणना की तिथि08 दिसंबर 2022 (गुरुवार)
 तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा10 दिसंबर 2022 (शनिवार)

 A.मतदान केंद्र:-

1. विधानसभा क्षेत्र  क्रमांक- 80,भानुप्रतापपुर में  256 मूल मतदान केंद्र  हैं , जिनमे से 17 शहरी क्षेत्र में एवं 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं।

2. कुल 243 पोलिंग स्टेशन लोकेशन  हैं ,जिनमे से 15 शहरी क्षेत्र में एवं 228 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं ।

3. विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 संगवारी मतदान केंद्र होंगे, जो महिला मतदान दलों द्वारा संचालित होगा, 5 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे।

4. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश  अनुसार मतदान केंद्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या को 1500 तक रखा गया है।

5. विधानसभा  निर्वाचन-2018 के दौरान इस निर्वाचन क्षेत्र मे मतदान केंद्रों की    संख्या 256 थी।

B. कोरोना गाइड लाइन:-

1. निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने संबंधी समस्त उपाय किए जाने हैं.

2.  कोरोना संक्रमित मतदाता के लिए मतदान केंद्र पर मतदान का अंतिम घंटा मतदान हेतु सुरक्षित है.

3. मतदाताओं की पहचान मुख्यतः मतदाता फोटो परिचय पत्र एवं आयोग द्वारा मान्य किए गए अन्य 12 दस्तावेजों के माध्यम से ही किया जा सकेगा।

4. कोरोना संक्रमित/ संदिग्ध(प्रमाणित) मतदाता, दिव्यांग (PwD) मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।

C.निर्वाचक नामावली:-

1.   दिनांक 01.01.2022 को अर्हता तिथि मानते हुए तैयार  एवं  दिनांक 05.01.2022 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज मतदाता और सतत अद्यतीकरण के दौरान जुड़े मतदाता इस निर्वाचन में मतदान कर सकेंगे।

2.    निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के बाद वर्तमान में सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी है।

3.    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 80,भानुप्रतापपुर  हेतु उप निर्वाचन के लिए तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने की कार्यवाही  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के स्तर पर नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक की जाएगी, परंतु इसके लिए आवेदक को नामांकन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व आवेदन करना होगा.

4.    दिनांक 05.01.2022 को निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की स्थिति में निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,97,535 है जिनमें से 96,007 पुरुष मतदाता, 1,01,528 महिला मतदाता थे।

5.   निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के पश्चात  सतत अद्यतीकरण के दौरान कुल 345 नाम शामिल किए गए हैं एवं 2202 नाम विलोपित किए गए हैं।

6.   वर्तमान स्थिति में निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,95,678 है जिनमें से 95,186 पुरुष मतदाता, 1,00,491 महिला मतदाता तथा 01 तृतीय लिंग मतदाता है।

7.   विधानसभा का EP Ratio- 63.97   एवं Gender Ratio- 1058  है ।

8.   विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान कुल मतदाताओं की संख्या 1,90,164 थी। इस प्रकार  मतदाताओं की संख्या में 5,514 की वृद्धि हुई है।

9.   चिन्हांकित दिव्यांग (PwD) मतदाताओं की संख्या 855 है।

10. कुल मतदाताओं में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3490 है, जिनमें 1840 पुरूष , 1650 महिलाएं है।

11. 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,875 है, जिनमें 640 पुरूष एवं 1235  महिलाएं हैं ।

12. सेवा मतदाताओं की संख्या 548 है, जिनमें 529 पुरूष तथा 19 महिला मतदाता है।

13. सभी सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक (ETPBMS) माध्यम से डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे।

14. विधानसभा निर्वाचन 2018 में इस विधानसभा क्षेत्र मे 77.25% मतदान हुआ था, जबकि विधानसभा निर्वाचन 2013 में इस विधानसभा क्षेत्र मे 79.26% मतदान हुआ था। लोकसभा निर्वाचन 2019 में इस विधानसभा क्षेत्र मे 71.09% मतदान हुआ था, ।

D.नाम-निर्देशन व्यवस्था:-

1. विधानसभा क्षेत्र  के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की जा चुकी है एवं प्रशिक्षण प्रक्रियाधीन है।

2. निर्वाचन हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जा रही है।

3. अभ्यर्थियों को online nomination, affidavit एवं online ही security deposit जमा करने की सुविधा प्राप्त है. Nomination form के print out के साथ आवश्यक दस्तावेज रिटर्निंग ऑफिसर को hardcopy में जमा  करना अनिवार्य होगा l

4. चूंकि यह विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है अतः इस निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले  अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली जमानत राशि रुपये 5,000 (पांच हजार) होगी।

5. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं ।

6. नामनिर्देशन हेतु प्रयोग किए जाने वाले वाहनों की अधिकतम संख्या 03 होगी।

E.प्रचार-प्रसार:-

1. विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान के माध्यम से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से भी मतदाताओं को जागरूक करने में आवश्यक सहयोग  की अपेक्षा है।

2. डोर टू डोर प्रचार, रोड शो एवं रैली के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा।

3. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 40 होगी, जबकि गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए यह संख्या 20 होगी  ।

4. राजनीतिक दलों को स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशन के सात दिवस के भीतर देनी होगी

5. रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक रैली और जनसंपर्क पर प्रतिबंध होगा।

6. सभी तरह की सभाएं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व से चिन्हांकित स्थान पर ही किया जा सकेगा एवं सभाओं में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।

F.आदर्श आचार संहिता:-

1. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 80,भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए उपनिर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला उत्तर बस्तर कांकेर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।

2. आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण सरकारी संपत्ति पर सभी राजनैतिक विज्ञापन की वाल राइटिंग, पोस्टर्स/ पेपर्स या किसी अन्य रूप मे विरूपण, कट आउट / होर्डिंग्स , बैनर , फ्लैग आदि निर्वाचन की घोषणा से 24 घंटे के भीतर हटा दिये जाएंगे ।

3. सार्वजनिक संपत्ति तथा सार्वजनिक स्थानों मे सभी राजनैतिक विज्ञापन या किसी अन्य रूप मे विरूपण कट आउट / होर्डिंग्स , बैनर , फ्लैग इत्यादि निर्वचनों की घोषणा से 48 घंटों के भीतर हटा दिये जाएंगे ।

4. निजी संपत्ति पर प्रदर्शित सभी अप्राधिकृत राजनैतिक विज्ञापन तथा स्थानीय विधि एवं न्यायालय के निर्देशों, यदि कोई हो, के अधीन, सभी विज्ञापन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा से 72 घंटे के भीतर हटा दिये जाएंगे।

5. निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला अंतर्गत कल्याणकारी घोषणा/ कार्यों पर प्रतिबंध के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश लागू होंगे ।

6. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28-क के अधीन निर्वाचनों के संचालन के लिए नियोजित समस्त अधिकारी कर्मचारी परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर समझे जाएंगे और उस समय तक निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अधीन रहेंगे।

7. निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात शासन के सभी विभागों और जनप्रतिनिधियों से आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है। इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसे गंभीरता से लिया जाएगा।

G. निर्वाचन  व्यय अनुवीक्षण:-

1. निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी को  एक पृथक बैंक अकाउंट  नामांकन दाखिल करने के  कम से कम 1 दिन पूर्व  खोलना होगा  एवं नामांकन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थी को  इस पृथक बैंक अकाउंट का उल्लेख करना होगा।

2. नामनिर्देशन की तारीख से लेकर   परिणाम की घोषणा तक  दोनों तिथियों को सम्मिलित करते हुए  समस्त व्यय  उक्त  बैंकिंग अकाउंट  से स्वयं या उसके निर्वाचन एजेंट द्वारा किया जाएगा ।

3. निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की सीमा रुपये 40.00 लाख होगी।

4. नामांकन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थी को अपने समस्त चल अचल संपत्ति के बारे में शपथ पत्र में जानकारी देनी होगी।

5.   अभ्यार्थियों से यह अपेक्षा की जाती है  कि वह  प्रचार अवधि के दौरान  कम से कम 3 बार निजी रूप से  या  अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से  या अपने द्वारा विधिवत  रूप से  प्राधिकृत  व्यक्ति  द्वारा  व्यय प्रेक्षक /निरीक्षण के लिए पदाभिहित अधिकारी के सम्मुख  रजिस्टर पेश करेंगे।

6. परिणाम घोषणा  के 30 दिवस के भीतर  अभ्यर्थी को  अपने लेखे का विवरण  जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा ।

7.  निर्धारित समय में व्यय लेखा  जमा नही करने पर निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 धारा 10क के तहत अभ्यर्थी को 3 साल के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है ।

8. यदि अभ्यर्थी का कोई अपराधिक पूर्ववृत्त है  तो, अभ्यर्थी को  निर्धारित प्ररूप में नाम वापसी के पश्चात मतदान दिवस के दो दिन पूर्व तक  तीन बार समाचार पत्र  एवं टेलीविजन में अपने अपराधिक मामले के विषय में प्रकाशन/प्रसारण करना होगा ।

9.  यदि अभ्यर्थी किसी पंजीकृत राजनीतिक दल द्वारा खड़ा किया गया है,  तो उसे अपने आपराधिक पूर्ववृत्त की सूचना अपने दल को भी देनी होगी और ऐसे राजनीतिक दल को अभ्यर्थी के आपराधिक पूर्ववृत्त का प्रकाशन और प्रसारण एक स्थानीय समाचार पत्र एवं एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशन एवं टेलीविजन पर प्रसारण करना अपेक्षित है है, साथ ही ऐसे आपराधिक पूर्ववृत्त वाले अभ्यर्थी की समस्त जानकारी अपने वेबसाइट तथा सोशल मीडिया यथा फेसबुक, टि्वटर आदि  पर भी प्रकाशित करनी होगी। उन्हें यह भी बताना होगा कि बिना आपराधिक चरित्र वाले अभ्यर्थी के स्थान पर आपराधिक पूर्ववृत्त वाले अभ्यर्थी के चयन का कारण क्या है।

10. नाम वापसी के अंतिम दिन से चौथे दिन में पहला प्रकाशन ,नाम वापसी के अंतिम दिन के 5 से 8 दिन में दूसरा प्रकाशन एवं  नाम वापसी के अंतिम दिन के 9वें दिन से प्रचार प्रसार  के अंतिम दिन तक तीसरा प्रकाशन करवाना होगा।

11. उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन न करना माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आएगा

H. मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (MCMC कमेटी)

1. राज्य एवं जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति राजनैतिक विज्ञापनों का प्रमाणन करेगी।

2. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी माध्यम जैसे टीवी चैनल, केबल टीवी चैनल ,रेडियो (निजी एफएम रेडियो सहित ), e-समाचार पत्र ,बल्क एस. एम.एस./वॉइस मैसेज ,सार्वजनिक स्थलों पर  दृश्य-श्रव्य माध्यम, सोशल मीडिया ,वेब पेज पर राजनीतिक विज्ञापन प्रसारण से पूर्व उपरोक्त कमेटी से क्रमशः राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी अनुमति लेंगे।

3. मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा भ्रामक समाचार / फेक न्यूज़ की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।

4. पेड न्यूज़ के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में प्रसारण पर भी एमसीएमसी कमेटी द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

5. निर्वाचन संबंधी किसी विज्ञापन, पोस्टर ,पर्चे या किसी अन्य अभिलेख पर उसके प्रकाशक एवं प्रिंटर का नाम,पता एवं मुद्रित संख्या छपा होना आवश्यक है ।  

आयोग, निगम, मंडल, बोर्ड में नियुक्तियां, नेताओं को मिली सरकारी कुर्सी

I. EVMs &VVPATs:-

1. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 80,भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन में Electronic Voting Machine & VVPAT  का  उपयोग किया जाएगा।

2. निर्वाचन में प्रयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर्याप्त संख्या में (BU- 1843, CU-650 एवं VVPAT-860)  जिले में उपलब्ध है।

3. आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्धारित संख्या (मतदान केंद्रों की  संख्या का 200%) में EVMs & VVPATs की FLC ( प्रथम स्तरीय जांच ) कार्य जारी है.

4. निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की घोषणा होने के तत्काल बाद Commissioning के दौरान सभी Control Units पर  निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों  की संख्या सेट (Candidate Set) की जाएगी, Ballot Units पर मतपत्र लगाए जाएंगे  एवं VVPATs पर  Symbol Loading Unit(SLU) के माध्यम से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों  को आबंटित प्रतीक चिन्ह   अपलोड किया जाएगा , इस कार्य के समय उपस्थित रहने हेतु  मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों  एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों  से अनुरोध है ।

5. मतदान हेतु मतदान मशीन तैयार करते समय भी रैंडम रूप से चयनित मतदान मशीनों पर अभ्यर्थियों की उपस्थिति में मॉक पोल कराया जाएगा जिसमें कंट्रोल यूनिट में दर्ज मतपत्रों की संख्या का मिलान वीवीपैट में पाए गए पेपर स्लिप से किया जाएगा।

6. सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अनुरोध है कि वे अपने प्रतिनिधियों को इस (Commissioning) प्रक्रिया मे भाग लेने हेतु निर्देशित करें, ताकि सभी निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत हो सकें साथ ही EVMs की निष्पक्ष कार्यप्रणाली के प्रति भी संतुष्ट हो सके।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .