Awas Mitra: 12वीं पास युवाओं साय सरकार दे रही नौकरी: जानिए..कितने पदों पर होगी भर्ती, कैसे करें आवेदन

schedule
2024-08-08 | 04:57h
update
2024-10-13 | 05:05h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Awas Mitra: 12वीं पास युवाओं साय सरकार दे रही नौकरी: जानिए..कितने पदों पर होगी भर्ती, कैसे करें आवेदन 1 min read

Awas Mitra: रायपुर।  छत्‍तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत बेघर एवं गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सर्वसुविधा युक्त पक्के आवास से लाभान्वित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्राप्त कुल लक्ष्य के विरुद्ध 30/07/2024 की स्थिति में 92.58% आवासों को पूर्ण कराया जा चुका है एवं 7.42% आवास निर्माणाधीन की स्थिति में है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष में वृहद आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त होने की उम्मीद है। वृहद स्तर पर निर्मित किए जाने वाले आवासों को ध्यान में रखते हुए, ग्रामीण स्तर पर योजना के क्रियान्वयन, तकनीकी मार्गदर्शन एवं हितग्राहियो के उन्मुखीकरण, तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से 150 हितग्राहियों के लिए क्‍लस्टर में 01 “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” की सेवा लेने का निर्णय लिया गया है।

“आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” की चयन की प्रक्रिया एवं उनके कार्य दायित्व के लिये विस्तृत मार्गदर्शिका तैयार की गयी है, जो पत्र के साथ संलग्न प्रेषित है। प्रक्रियानुसार जिले की आवश्यकता के अनुरुप “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” की चयन की कार्यवाही की जा सकती है।

Awas Mitra: जानिए…आवास मित्रों को कितना मिलेगा वेतन

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का मूल उद्देश्य प्रदेश के सभी आवासहीन तथा बेघर परिवारों को माह मार्च 2024 तक बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराना है। योजना का उद्देश्य वर्ष 2024 तक आवासहीन परिवारों को साफ-सुथरे रसोई घर के साथ शौचालय युक्त मकान उपलब्ध कराना है। प्रदेश में वृहद स्तर पर निर्मित किए जाने वाले आवासों को ध्यान में रखते हुए, हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से 150 हितग्राहियों के लिए कलस्टर में 01 समर्पित मानव संसाधन ” की सेवा लेने का निर्णय लिया जाना है। समर्पित मानव संसाधन को प्रति आवास पूर्णता पर 1,000 रू. की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

क्लस्टर निर्माणः- जिला पंचायत स्तर पर पंचायतवार आवास निर्माण के लक्ष्य को देखते हुए संबंधित जनपदवार पंचायतों को समूहों में विभाजित कर क्लस्टर का निर्माण किया जावेगा। प्रत्येक समूह में 01 “समर्पित मानव संसाधन रखने का प्रयास किया जावें यथासंभव एक समूह में 150 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया जावेगा, परंतु यह ध्यान रखा जाए की कोई ग्राम पंचायत को विभाजित नहीं किया जाएगा।

Awas Mitra:  आवास मित्र बनने के लिए  शैक्षणिक योग्यता

• बी.ई./डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी ‘समर्पित मानव संसाधन चयन के लिए पात्र होंगे। बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम. ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जावेगा।

Advertisement

“समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्ति किया जावेगा। अभ्यर्थी न मिलने पर समीपस्थ कलस्टर में सेवा ली जावेगी।

“समर्पित मानव संसाधन के रूप में जिला प्रशासन स्थानीय आवश्यकता अनुरूप पूर्व में कार्यरत् आवास मित्र, महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य, बेयर फुट टेक्निशियन (BFT), बैंक सखी एवं अन्य अधीनस्थ अमले का भी नियम अनुसार चयन कर सकते है।

किस आधार पर होगा चयन

चयन का आधार अभ्यर्थियों का चयन 12वीं में प्राप्त अंकों के मैरिट के आधार पर किया जावेगा एवं अंको की गणना निम्नानुसार की जावेगीः-

1. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण न्यूनतम 65 अंक

2. बी.ई./डिप्लोमा उत्तीर्ण 15 अंक

3. पूर्व में कार्यरत आवास मित्र 20 अंक

4. बेयर फुट टेक्निशियन (BFT)- 10 अंक

5. महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य तथा बैंक सखी 10 अंक

Awas Mitra: कहां करें आवेदन

जिला पंचायत द्वारा इच्छुक आवेदकों से आवेदन प्राप्त किया जावेगा।

आवेदक अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।

Awas Mitra: क्‍या है पद के लिए आयु सीमा

आयुः ‘समर्पित मानव संसाधन हेतु 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह के अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे।

चयन समितिः जिला पंचायत स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया जायेगा। समिति में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी (ग्रामीण विकास विभाग से) या उनकी अनुपस्थिति में विभागीय समकक्ष अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। समिति में कोई एक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के लेखाधिकारी सदस्य होंगे।

जिला पंचायत स्तर पर गठित समिति द्वारा अभ्यर्थियों के चयन पश्चात् पात्र अभ्यर्थियों की सूची संबंधित जनपद पंचायत को उपलब्ध कराई जावेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा जिला पंचायत से उपलब्ध करायी गयी अभ्यर्थियों की सची में शामिल अभ्यर्थियों की सेवा निर्धारित कलस्टर में ‘समर्पित 7. प्रोत्साहन राशिः समर्पित मानव संसाधन को प्रति पूर्ण आवास के मान से

Awas Mitra: कैसे दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

• ‘समर्पित मानव संसाधन को प्रति आवास पूर्णता पर 1,000 रू. की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

• समर्पित मानव संसाधन को 12 माह के भीतर आवास पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। 12 माह पश्चात भी यदि आवास पूर्ण नहीं होता है, तो प्रत्येक तिमाही में प्रोत्साहन राशि में से 100 रूपये के मान से कटौती की जावेगी।

• 300 रूपये प्रति आवास पंजीयन, जियो टैगिंग, स्वीकृति, प्रथम किश्त जारी तथा ले-आउट होने के पश्चात्

• 300 रूपये प्रति आवास जियो टैगिंग, गुणवत्ता युक्त आवास एवं राशि छत ढलाई पूर्ण होने के पश्चात्।

• 400 रूपये प्रति आवास, जियो टैगिंग, प्लास्टर, पोताई, खिड़की / दरवाजा लोगो पूर्ण होने के पश्चात्।

जिला पंचायत स्तर पर गठित समिति द्वारा अभ्यर्थियों के चयन पश्चात् पात्र अभ्यर्थियों की सूची संबंधित जनपद पंचायत को उपलब्ध कराई जावेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा जिला पंचायत से उपलब्ध करायी गयी अभ्यर्थियों की सूची में शामिल अभ्यर्थियों की सेवा निर्धारित कलस्टर में ‘समर्पित मानव संसाधन के रुप में ली जावेगी।

राशि का भुगतानः ‘समर्पित मानव संसाधन को सेवा के बदल दा जान वाला प्रोत्साहन राशि योजनांतर्गत 1.7 % Contingency मद से, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा भुगतान किया जावेगा।

समयावधिः समर्पित मानव संसाधन को 12 माह के भीतर आवास पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। 12 माह पश्चात भी यदि आवास पूर्ण नहीं होता है, तो प्रत्येक तिमाही में प्रोत्साहन राशि में से 100 रूपये के मान से कटौती की जावेगी।

अवधि की गणनाः ‘समर्पित मानव संसाधन के लिए कार्य प्रारंभ करने की अवधि की गणना प्रथम किश्त की राशि जारी होने के साथ ही की जावेगी, साथ ही मार्गदर्शिका के अनुसार समर्पित मानव संसाधन को 12 माह के भीतर आवास पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। तो प्रत्येक तिमाही में प्रोत्साहन राशि में से 100 रूपये के मान से कटौती की जावेगी।

Awas Mitra: क्‍या काम करना होगा

हितग्राहियों का उन्मुखीकरण करना।

12 माह की समय-सीमा में आवास पूर्ण कराना।

• आवास निर्माण हेतु आवश्यक सामग्री रियायती दर पर उपलब्ध कराने हेतु जनपद पंचायत से समन्वय कराना।

• हितग्राही तथा जनपद पंचायत के मध्य समन्वय करना।

• आवास निर्माण के Stage Wise जनपद पंचायत को प्रतिवेदन प्रस्तुत करना एवं आवास सॉफ्ट में MIS Entery सुनिश्चित कराना।

विशेषः- चयनित ‘समर्पित मानव संसाधन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में शासन-प्रशासन द्वारा जारी आदेश/निर्देशों को पालन करने के लिए उत्तरदायी होंगे।

किस राज्‍य में होती है सबसे ज्‍यादा बिजली कटौती, बिजली आपूर्ति की स्थितिAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.11.2024 - 19:45:25
Privacy-Data & cookie usage: