Bageshwar Dham: छत्तीसगढ़ में यहां बनेगा बागेश्वर धाम वाले बालाजी का मंदिर, कल भूमिपूजन करेंगे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
1 min readBageshwar Dham: रायपुर। कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार (03 नवंबर) को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। यहां वे बागेवश्वर धाम वाले बालाजी के मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को छत्तीसगढ़ के दो जिलों का दौरा करेंगे।
Bageshwar Dham: जानिए.. छत्तीसगढ़ में कहां बन रहा है बागेश्वर धाम वाले बालाजी का मंदिर
बागेश्वर धाम वाले बालाजी का मंदिर छत्तीगसढ़ के कबीरधाम जिला में बन रहा है। यह मंदिर कबीरधाम जिला के राम्हेपुर में बनेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बागेश्वरधाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुबह 8 बजे हेलीकाप्टर से वहां पहुंचेंगे।
राम्हेपुर में बागेश्वर धाम वाले बालाजी के मंदिर का भूमि पूजन करने के बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में धर्म सभा को संबोधित करेंगे। कबीरधाम के कार्यक्रम के बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शाम को कांकेर के लिए रवाना हो जाएंगे।
Bageshwar Dham: आयोजन को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
बागेश्वरधाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कवर्धा के पीजी ग्राउंड में होने वाले धर्म सभा को लेकर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। धर्म सभा में आने वालों के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
पुलिस अफसरों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर के दायरे को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। यानी धर्म सभा स्थल के 500 मीटर के दायरे में किसी भी वाहन को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
रायपुर रोड की तरफ से आने वालों के लिए रूपेश जैन के खाली प्लाट, नया बस स्टैंड, प्रस्तावित मेडिकल कालेज, में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
लोहरा रोड से आने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था ठाठ के बाजू खाली प्लाट के साथ सरस्वती शिशु मंदिर मैदान और चंद्राकर जी के खाली प्लाट में की गई है। लोहारा रोड से आने वाली वाहनों को सुमति बाजार के सामने और भाजपा कार्यालय के सामने भी पार्क किया जा सता है।
बिलासपुर रोड की तरफ से आने वालों के लिए जोराताल कृषि उपज मंडी, सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, 132 केवी के पीछे भोरमदेव मंदिर रोड से आने वालों के लिए मां शाकंभरी मंदिर के सामने खाली मैदान, बिजली आफिस पानी टंकी के पास खैरबना और लालपुर रोड से आने वालों के लिए जी श्याम पैलेस के पीछे खाली प्लाट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।