Bastar सुकमा में बड़ी सफलता: दरभा डिवीजन का इंचार्ज जगदीश समेत 17 नक्सली ढेर

Bastar रायपुर। सुकमा में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार को केरलापाल थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में जवानों ने 17 नक्सलियों को मार गिरया है। मारे गए लाल आतंकियों में झीरम घाटी हमले का आरोपी और दरभा डिवीजन का इंचार्ज जगदीश ऊर्फ बुधरा भी शामिल था। जगदीश पर 25 लाख का इनाम घोषित था और वह 2023 में सुकमा के अरणपुर में डीआरजी जवानों पर हुए हमले में भी शामिल था।
पुलिस अफसरों ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन लांच किया गया था। डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर कार्रवाई की। मुठभेड़ स्थल से एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। मुठभेड़ के बाद जब जवान नक्सलियों के शवों को लेकर कैंप लौटे, तो डीआईजी नक्सल ऑपरेशन कमल लोचन कश्यप ने जवानों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उनकी बहादुरी की सराहना की।
Bastar रात में हुई मुठभेड़
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर 28 मार्च की रात में ही डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को अभियान पर भेजा गया था। 29 मार्च की सुबह 8 बजे से कई बार मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 17 नक्सली मारे जा चुके हैं। इलाके में डिविजनल कमेटी और स्टेट लेवल कमेटी के नक्सली सक्रिय हैं, इसी वजह से यह अभियान चलाया गया।
सर्च ऑपरेशन जारी
आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि घायल जवानों की हालत स्थिर है और उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
Bastar 14 महीनों में 333 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद से नक्सल विरोधी अभियान तेजी आई है। बीते 14 महीनों में 63 मुठभेड़ों में 333 लाल आतंकी मारे जा चुके हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने बढ़ाया जवानों का हौसला
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि नक्सलवाद पर एक और प्रहार। हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता। केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने की सराहना
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सुकमा जिले में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। अब तक कुल 16 नक्सलियों को मार गिराए जाने की जानकारी मिली है। सुरक्षाबलों की तरफ से निरंतर कार्यवाही जारी है। इस मुठभेड़ में दो जवानों के घायल होने की भी खबर है, जवानों की हालत सामान्य है। हम उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।