September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

दीपावली से पहले इस तारीख को किसानों के घर बरसेगा धन, बैंक खातों में आएगा 1800 करोड़

1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

दीपावली से पहले प्रदेश के किसानों के घर धन बरसेगा, उनके बैंक खातों में करीब 1800 करोड़ रुपये आएंगे। यह राशि राज्‍य सरकार की राजीव गांधी किसान न्‍याय योजना, गोधन न्‍याय योजना और राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्‍याय योजना के तहत मिलेंगे। इसमें सबसे ज्‍यादा राशि राजीव गांधी किसान न्‍याय योजना में दिया जाएगा। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल 17 अक्‍टूबर को आनलाइन भुगतान करेंगे।

राजीव गांधी किसान न्‍याय योजना में माध्‍यम से सरकार राज्‍य के करीब 26 लाख 21 हजार किसानों को लगभग 1700 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। यह इस योजना की यह तीसरी किस्‍त होगी। इससे पहले सरकार दो किस्‍तों का भुगतान कर चुकी है। पहली किस्‍त 21 मई को 1745 करोड़ और 20 अगस्‍त को किस्‍त के रुप में 1745 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।

राजीव गांधी किसान न्‍याय योजना

राजीव गांधी किसान न्‍याय योजना खरीफ 2019 से शुरु की गई है। पहले वर्ष18 लाख 43 हजार किसानों को चार किस्‍तों में 5627 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। इसके बाद खरीफ वर्ष 2020 के 20 लाख 59 हजार किसानों को 5553 करोड़ रुपये दिया गया था। इस वर्ष करीब 5600 करोड़ रुपये दिया जाएगा। योजना के तहत किसानों को यह राशि फसल लागत मूल्य कम करने, उत्पादकता बढ़ाने, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही है।

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्‍याय योजना

17 अक्‍टूबर को ही सरकार राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्‍याय योजना के हितग्र‍ाहियों को भी भुगतान करेगी। साथ ही गोधन न्‍याय योजना के हितग्राहियों को भी राशि का भुगतान किया जाएगा। गुरुवार को भंडारपुरी धाम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा प्रदेश धान का कटोरा और किसानों का प्रदेश है।

किसान ठंड, गर्मी और बरसात की चिंता किए बगैर कड़ी मेहनत करता है। हमारी सरकार किसानों को उनकी मेहनत का प्रतिफल देने प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा की हमारी सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की किस्‍त 17 अक्टूबर को देने जा रही है।

यह भी पढ़े…

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .