भारत जोड़ो यात्रा अंतिम पड़ाव में कश्मीर पहुंच चुकी है, सिंहदेव भी वहां पहुंच गए हैं

रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)
भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव में जम्मू- कश्मीर पहुंच चुकी है। यात्रा के इस अंतिम दौर में शामिल होने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कश्मीर पहुंच गए हैं।

& Smt @priyankagandhi
in Kashmir. The dedication, determination & love for the nation displayed by them and the yatris over the span of 5 months, has become historical landmark for the country.


भारत जोड़ो यात्रा को समाज के हर वर्ग का मिला समर्थन
इस यात्रा को समाज के हर वर्ग का अभूतपूर्व प्यार और समर्थन मिल रहा है। आज हमारे देश को विभाजित करने वाले आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ लाखों लोग आंदोलन में शामिल हुए हैं। यह यात्रा बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत, विभाजन की राजनीति और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के अति-केंद्रीकरण के ख़िलाफ जन-जागरण का काम कर रही है।
एक दिन पहले इस यात्रा में जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला भी शामिल हुए थे। पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबुबा मुफ्ती भी इसमें शामिल हो चुकी हैं।