January 10, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Bhatta छत्‍तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के भत्‍ता में वृद्धि, 350 से बढ़ाकर सीधे 1200 की गई, देखें वित्‍त विभाग का आर्डर

Bhatta रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के स्‍थाई यात्रा भत्‍ता में बढ़ोतरी की है। इस संबंध में वित्‍त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार यात्रा भत्ता नियम के पूरक नियम-8 के अनुसार शासकीय सेवकों के कतिपय प्रवर्गों के लिए स्थाई यात्रा भत्ता की पात्रता और दरें निर्धारित की गई हैं। राज्य शासन द्वारा विचारोपरांत स्थाई यात्रा की दरों को निम्नानुसार संशोधित करने का निर्णय लिया गया

Bhatta जानिए- किसका कितना बढ़ा भत्‍ता

राजस्व निरीक्षक, विक्रय अमीन, सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक) / सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा के क्षेत्र सहायक (ऐसे पदों/स्थानों पर पदस्थ होने से जहां गहन यात्रा करना आवश्यक है), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हेंड पंप तकनीशियन।इन्‍हें अभी 350 रुपये मासिक मिल रहा था। इसे बढ़ाकर अब सीधे 1200 रुपये मासिक कर दिया गया है।

इसी तरह जिला एवं तहसीलों में पदस्थ राजस्व विभाग के भृत्य एवं जमादार, वन विभाग / राजस्व विभाग के चेन मेन, न्यायिक एवं वाणिज्यिक कर विभाग के प्रोसेस सर्वर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पटवारी। इन्‍हें अभी 300 रुपये मासिक भत्‍ता मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 1000 रुपये मासिक कर दिया गया है।

Bhatta यह भी पढ़ि‍ए- एमपी के चर्चित सौरभ शर्मा का छत्‍तीसगढ़ कनेक्‍शन

मध्‍य प्रदेश के परिवहन विभाग का पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा अपनी अकूत संपत्ति के लिए इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। सौरभ शर्मा के यहां आज ईडी भी पहुंच गई है। ईडी की टीम आधुनिक जांच उपकरणों के साथ सौरभ के घर की जांच करने पहुंची है। धन जमीन या दिवाल में छिपाए जाने की संभावना की जांच के लिए टीम उपकरण के साथ पहुंची है। सौरभ शर्मा को पिता के देहांत के बाद अनुकंपा निय‍ुक्ति मिली थी। सात साल की नौकरी के बाद उसने वीआरएस ले लिया। इस बीच सौरभ शर्मा का छत्‍तीसगढ़ कनेक्‍शन सामने आया है। सौरभ शर्मा के बड़े भाई छत्‍तीसगढ़ सरकार मे अफसर हैं। सौरभ शर्मा का अफसर भाई कौन है, जानने के लिए यहां क्लिक करें

Bhatta यह भी पढ़‍िए- हरियाणा की तर्ज पर विष्‍णुदेव मंत्रिमंडल के विस्‍तार की अटकले

छत्‍तीसगढ़ में विष्‍णुदेव साय मंत्रिमंडल के विस्‍तार की चर्चा फिर गरम है। इस बीच कहा जा रहा है कि हरियाणा की तर्ज पर यहां भी कैबिनेट में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। हरियाणा कैबिनेट का क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें

Oplus_131072
Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .