February 20, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Bhupesh Baghel पूर्व सीएम भूपेश गए दिल्‍ली: कांग्रेस की कारारी हार और बाबा को पीसीसी चीफ बनाए जाने पर बोले…

Bhupesh Baghel रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्‍ली रवाना हो गए हैं। पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद दिल्‍ली की यह उनकी पहली यात्रा है। एयरपोर्ट पर चर्चा के दौरान उन्‍होंने बताया कि राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्‍ट्रीय महासचिवों की बैठक बुलाई है, उसमें शामिल होने जा रहा हूं। बघेल ने कहा कि दिल्‍ली में अपने नेताओं से मिलकर पार्टी ने मुझे जो बड़ी जिम्‍मेदारी दी है उसके लिए आभार व्‍यक्‍त करुंगा। इस दौरान पत्रकारों ने भूपेश बघेल से नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष बदले जाने की चर्चा पर भी सवाल किया। भूपेश बघेल इन दोनों सवालों पर कोई भी सार्वजनिक टिप्‍पणी करने से बचते नजर आए।

Bhupesh Baghel निकाय चुनाव में हार पर क्‍या बोले भूपेश बघेल

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार पर पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल से जब सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में वे पार्टी फोरम में अपनी बात रखेंगे। बता दें कि 15 फ़रवरी को आए चुनाव परिणाम में कांग्रेस को राज्‍य के सभी नगर निगमों में हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी सभी 10 चुनावी नगर निगम हार गई है। इनता ही नहीं नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में भी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। इसको लेकर पार्टी के नेताओं की तरफ से लगातार बयान आ रहा है, लेकिन भूपेश बघेल ने इस मामले में कोई भी सार्वजनिक बयान नहीं दिया।

Bhupesh Baghel जानिए..सिंहदेव को पीसीसी चीफ बनाए जाने पर क्‍या कहा

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष बनाए जाने के प्रश्‍न पर भी भूपेश बघेल ने कोई सीधी टिप्‍प्‍णी नहीं की, कहा कि यह निर्णय आला कमान को लेना है। बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान ही सिंहदेव को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष बनाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी। सबसे पहले डॉ. चरणदास महंत ने कहा था कि पार्टी छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा का अगला चुनाव बाबा के नेतृत्‍व में लड़ेगी और हमारी सरकार बनेगी।

जिला अध्यक्ष का इस्तीफा लेनदेन का आरोप लगाने वाले पूर्व MLA को नोटिस, जिला कांग्रेस ने की विधायक को निष्‍कासित करने की मांग

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .