April 19, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

AICC कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल को नए AICC मुख्‍यालय में मिला कार्यालय

AICC  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को नई दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी () के कार्यालय में कक्ष आवंटित हो गया है। बघेल ने एआईसीसी मुख्‍यालय के अपने कार्यालय की तस्‍वीरें सोशल मीडिया में पोस्‍ट की है।

बता दें कि भूपेश बघेल को कांग्रेस का राष्‍ट्रीय महासिचव बनाया गया है। बघेल को पंजाब का प्रभार दिया गया है। पार्टी के महासचिव के नाते उन्‍हें एआईसीसी मुख्यालय में कक्ष आवंटित किया गया है। उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में एआईसीसी मुख्‍यालय नई दिल्‍ली के अपने नए भवन में शिफ्ट हो गया है। नए भवन को इंदिरा भवन नाम दिया गया है।

AICC  आज नई दिल्‍ली पहुंचे पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे और पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी से भेंट की। इसके बाद वे अपने नए कार्यालय में पहुंचे, जहां उनके साथ पवन खेड़ा व अन्‍य नेता मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बघेल जल्‍द ही अपने प्रभार वाले राज्‍य पंजाब का भी दौरा करेंगे।

AICC  इधर, राजधानी रायपुर में ईडी कार्यालय पहुंचे महासचिव

यहां राजधानी में ईडी को लेकर सियासत गरमा गई है। पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव मलकीत सिंह आज ईडी कार्यालय पहुंचे।  कांग्रेस नेताओं के अनुसार गेंदू ईडी की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब देने गए थे। ईडी कार्यालय पहुंचे गेंदू को करीब पांच घंटे तक वहां रोके रखा गया। इस दौरान कांग्रेसी ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते रहे। गेंदू को ईडी कार्यालय में रोके जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति की है। पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज ने कहा कि गेंदू को तुरंत वहां से आने देना चाहिए था। ईडी को और कोई जानकारी चाहिए थी तो वह लिखित में मांग सकती थी।

उल्‍लेखनीय है कि शराब घोटाला की जांच कर रही ईडी अब सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालय का हिसाब पूछ रही है। ईडी को आशंका है कि दोनों कार्यालयों का निर्माण पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराब घोटाला से प्राप्‍त पैसे से किया है।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life