मुख्य पृष्ठराज्य

CG Vidhansabha छत्‍तीसगढ़ में साढ़े 15 लाख से ज्‍यादा बेरोजगार: भत्‍ता देने के सवाल पर बोले मंत्री…

CG Vidhansabha रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में बेरोजगारों की संख्‍या को लेकर विधानसभा में सवाल हुआ है। बजट सत्र की शुक्रवार को चौथी बैठक के दौरान प्रश्‍नकाल में इसको लेकर सवाल हुआ था। इस पर डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा ने सरकार की तरफ से उत्‍तर दिया है।

जानिए.. छत्‍तीसगढ़ में बेरोजगारों की संख्‍या

बेरोजगारों की संख्‍या और उन्‍हें भत्‍ता देने को लेकर कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने सवाल किया था। पटेल के इस सवाल का डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा की तरफ से उत्‍तर आया है। इस प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा ने बताया है कि 31 जनवरी 2025 की स्थिति में छत्‍तीसगढ़ में बेरोजगारों की संख्‍या 15 लाख 61 हजार 111 है।

CG Vidhansabha जानिए.. बेरोजगारी भत्‍ता देने के सवाल पर क्‍या आया मंत्री का जवाब

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने बेरोजगारों की संख्‍या के साथ ही भत्‍ता देने को लेकर भी सवाल किया था।  इस पर मंत्री ने बताया कि नवंबर 2023 के बाद से पंजीकृत बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्‍ता नहीं दिया गया है। उन्‍होंने यह भी बताया कि बेरोजगारी भत्‍ता को लेकर अभी कोई कार्य योजना भी नहीं है।

कांग्रेस सरकार देती थी भत्‍ता

बताते चलें कि भूपेश बघेल के नेतृत्‍व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने एक अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्‍ता देने की शुरुआत की थी। इसके तहत पंजीकृत बेरोजगारों को 2500 रुपये हर महीने दिया जा रहा था। इस योजना का लाभ पाने वाले बेरोजगार युवाओं की संख्‍या करीब सवा लाख थी। नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से युवाओं को यह भत्‍ता मिलना बंद हो गया।

CG Vidhansabha यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्‍सा सुविधा देने पर सवाल

छत्‍तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा देने को लेकर भी विधानसभा में सवाल पूछा गया है। कांग्रेस विधायक इंद्रशाह मंडावी ने इसको लेकर सवाल किया था।  इस पर सरकार की तरफ से स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्‍यामबिहारी जायसवाल ने उत्‍तर दिया है। सररकारी कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा देने पर क्‍या है सरकार की राय जानने के लिए यहां क्किल करें

Back to top button