BMS अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बीएमएस ने इन खास महिलाओं का किया सम्मान

BMS रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस बार भी भारतीय मजदूर संघ ने कुछ विशेष वर्ग की महिलाओं का सम्मान किया। बीएमएस के नेता उनके कर्म स्थल पर पहुंचकर उन्हें अभिनंदन पत्र दिया।
बीएमएस के नेताओं ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ जिला रायपुर ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गृहणियों, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, स्व-सहायता समूह, मितानिन, रेलवे ऑटो यूनियन, समाज सेवी संस्था, जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं से उनके कार्यस्थल पर जाकर संपर्क किया।
बीएमएस ने महिलाओं को उनके कार्यस्थल पर ही अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। संघ ने सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस कार्यक्रम में जिला मंत्री परमेश्वर कन्नौजे, शिव कुमार साहू, पवन ओगले, चित्रसेन साहू, संतोष तिवारी, संदेश गनवीर शामिल हुए।
BMS अप्रैल में महासंघ का रायपुर में बड़ा आयोजन
बता दें कि अप्रैल में अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ का राजधानी रायपुर में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। बीएमएस के नेताओं ने बताया कि 12 और 13 अप्रैल को रायपुर में विद्युत मजदूर महासंघ का त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। यह 18वां त्रैवार्षिक अधिवेशन होगा। इसके आयोजन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ को मिली है। दो दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। इस खबर को विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- 10 मार्च की हड़ताल को अवैध घोषित
बिजली कंपनी में 10 मार्च को घोषित हड़ताल को श्रम न्यायालय ने अवैध घोषित कर दिया है। कंपनी के अनारक्षित वर्ग अधिकारी- कर्मचारी संघ ने 10 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहने का ऐलान किया था। श्रम विभाग ने इसे अवैध घोषित कर दिया है।