प्रमुख खबरेंमुख्य पृष्ठराज्य

Chhattisgarh: 13 डिप्‍टी कलेक्‍टरों की पदस्‍थापना: 2024 बैच के राप्रसे के अफसरों की पोस्टिंग

Chhattisgarh: रायपुर। सरकार ने राज्‍य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के 13 अफसरों की पोस्टिंग का आर्डर जारी किया है। सीजी पीएससी के माध्‍यम से सेवा में आए इन अफसरों की ट्रेनिंग के बाद यह पहली पोस्टिंग है।

सामान्‍य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने इन्‍हें डिप्‍टी कलेक्‍टर के रैंक पर विभिन्‍न जिलों में पदस्‍थ किया है। जीएडी से जारी आदेश के अनुसार सारिका मित्तल को डिप्टी कलेक्टर मुंगेली, शुभम् देव को डिप्टी कलेक्टर महासमुंद बनाया गया है।

शिक्षा शर्मा को बिलाईगढ़ और शुभांगी गुप्ता को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौंकी जिला में डिप्‍टी कलेक्‍टर पदस्‍थ किया गया है।

इसी तरह पूजा पींचा को डिप्टी कलेक्टर खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मधु गभेल को डिप्टी कलेक्टर सारंगढ-बिलाईगढ़, देवाशीष कुर्रे को डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा और भावना साहू को डिप्टी कलेक्टर जांजगीर-चांपा के पद पर पदस्‍थ किया गया है।

वहीं, लोकांश एल्मा को दंतेवाड़ा, रश्मि पोया को कोण्डागांव, आशिष कुमार को बालोद, सुमित कुमार ध्रुव को सुकमा और अभिषेक तम्बोली को बीजापुर का डिप्‍टी कलेक्‍टर बनाया गया है।

Chhattisgarh: पुरुषों से ज्‍यादा महिलाएं

राज्‍य सरकार की तरफ से आज जिन नए डिप्‍टी कलेक्‍टरों की पदस्‍थापना की गई है उनमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्‍या ज्‍यादा है। 2024 बैच के कुल 13 डिप्‍टी कलेक्‍टरों की पोस्टिंग की गई है। इसमें 7 महिलाएं हैं, जबकि पुरुषों की संख्‍या 6 है।

सारिका मित्तल राप्रसे आरआर-2024 डिप्टी कलेक्टर, मुंगेली

शुभम् देव राप्रसे आरआर-2024 डिप्टी कलेक्टर, महासमुंद

शिक्षा शर्मा राप्रसे आरआर-2024 डिप्टी कलेक्टर, सारंगढ़ बिलाईगढ़

शुभांगी गुप्ता राप्रसे आरआर-2024 डिप्टी कलेक्टर, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौंकी

पूजा पींचा राप्रसे आरआर-2024 डिप्टी कलेक्टर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई

मधु गभेल राप्रसे आरआर-2024 डिप्टी कलेक्टर, सारंगढ-बिलाईगढ़

देवाशीष कुर्रे राप्रसे आरआर-2024 डिप्टी कलेक्टर, बलौदाबाजार-भाटापारा

भावना साहू राप्रसे आरआर-2024 डिप्टी कलेक्टर, जांजगीर-चांपा

लोकांश एल्मा राप्रसे आरआर-2024 डिप्टी कलेक्टर, दंतेवाड़ा

रश्मि पोया राप्रसे आरआर-2024 डिप्टी कलेक्टर, कोण्डागांव

आशिष कुमार राप्रसे आरआर-2024 डिप्टी कलेक्टर, बालोद

सुमित कुमार ध्रुव राप्रसे आरआर-2024 डिप्टी कलेक्टर, सुकमाअभिषेक

तम्बोली राप्रसे आरआर-2024 डिप्टी कलेक्टर, बीजापुर

यह भी पढ़ि‍ए…  छत्तीसगढ़ पुलिस के अब तक के डीजीपी और उनका कार्यकाल

Back to top button