राज्य

Breakfast with Collector: मैदानी कर्मचारियों ने CS अमिताभ जैन और कलेक्‍टर के साथ किया नाश्‍ता, जानिए क्‍या है मामला

Breakfast with Collector: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के पंचायत विभाग के मैदानी कर्मचारी जिनके लिए कलेक्‍टर से सीधे बात करना सपने जैसा होता है आज उन्‍हें छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सचिव के साथ नाश्‍ता करने का मौका मिला।

पंचायत विभाग के इन कर्मचारियों ने मुख्‍य सचिव के साथ न केवल नाश्‍ता किया बल्कि नाश्‍ते की टेबल पर मुख्‍य सचिव से सीधी बात भी की। पंचायत विभाग के मैदानी कर्मचारियों को यह अवसर जिला कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह की वजह से मिला।

रायपुर कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह ने मैदानी स्‍तर के कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करने के लिए ब्रेक फास्‍ट विद कलेक्‍टर की पहल की है। पिछले सप्‍ताह उन्‍होंने जिले के राजस्‍व विभाग के कर्मचारियों के साथ नाश्‍ते की टेबल पर चर्चा की थी।

आज मुख्‍य सचिव हुए शामिल रायपुर जिला कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह की इस पहल की मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन ने सराहना की है। सीएम ने न केवल सराहना की बल्कि आज वे स्‍वयं इस कार्यक्रम में शामिल हुए। आज कलेक्‍टर का नाश्‍ता पंचायत विभाग में मैदानी स्‍तर पर उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को नाश्‍ता पर आमंत्रित किया गया था।

नाश्‍ता के जरिए हौसला बढ़ाने और करीब से जानने का मौका

मैदानी स्‍तर के साथ नाश्‍ता और नाश्‍ता की टेबल पर चर्चा वास्‍तव में कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने और उन्‍हें उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए प्रेरित करने की पहल है। इसके माध्‍यम से जिला और शासन के उच्‍च स्‍तर पर मैदानी स्‍तर का फीडबैक भी प्राप्‍त हो रहा है। सरकारी योजनाओं का वास्‍तविक फीडबैक सरकार तक सीधे पहुंचेगी।

Breakfast with Collector: जानिए.. क्‍या-क्‍या हुआ नाश्‍ते की टेबल पर

मुख्‍य सचिव और कलेक्‍टर के साथ नाश्‍ते की टेबल पर सबसे पहले दोनों अधिकारियों ने वहां पहुंचे कर्मचारियों का स्‍वागत किया। इसके साथ ही उनका परिचय प्राप्‍त किया। हालचाल पूछने के बाद दोनों अफसरों ने कर्मचारियों को अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया।

जानिए.. पंचायत कर्मचारियों से क्‍या कहा सीएस ने

नाश्‍ते की टेबल पर चर्चा के दौरान मुख्‍य सचिव जैन ने वहां मौजूद पंचायत विभाग के कर्मचारियों को अच्‍छे से अच्‍छा काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होंने मवेशियों को खुले में छोड़ने वाले ग्रामीणों को जगरुक करने की अपील की। कहा कि ऐसे लोगों को समझाया जाए कि मवेशियों के सड़क पर बैठने की वजह से दुर्घाटनाएं हो रही हैं। उन्‍होंने कहा की मैदान कर्मचारियों को प्रशासन के साथ मिलकर काम करना चाहिए।

Breakfast with Collector: कलेक्‍टर ने सर्वश्रेष्‍ठ काम करने के लिए किया प्रेरित

वहीं, कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह ने कर्मचारियों का उत्‍साह बढ़ाते हुए उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली। उन्‍होंने कहा कि हर कर्मचारियों को सर्वश्रेष्‍ठ कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। उन्‍हें ऐसा काम करना चाहिए जिससे दूसरे भी प्रेरणा लें। कलेक्‍टर ने पंचायत कर्मचारियों को जल संरक्षण की दिशा में काम करने का आग्रह किया। कलेक्‍टर ने उसकी समस्‍याएं सुनने के साथ ही उसे दूर करने का अश्‍वासन दिया।

ब्रेक फास्‍ट विथ कलेक्‍टर में ये लोग हुए शामिल

ब्रेक फास्‍ट विद कलेक्‍टर कार्यक्रम में पंचायत विभाग में बेहतरीन काम करने पंचायत सचिव, रोजगार सहायकों के साथ स्व सहायता से जुड़ी महिलाएं और ड्रोन दीदी शामिल हुईं। रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप समेत के साथ जिला प्रशासन के अफसर और कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल थे।

Back to top button