Breaking News: छत्तीसगढ़ में आज से लगेगा 18 से अधिक उम्र वालों को टीका
1 min readरायपुर। chaturpost.com (चुरपोस्ट.कॉम)
छत्तीसगढ़ में एक मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों का कोरोना के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो गया नहीं, इसका सस्पेंश खत्म हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि राज्य में एक मई से 18 से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन एक मई को ही सुबह साढ़े 11 बजे रायपुर आएगी। ऐसे में पूरे राज्य में उसे पहुंचाने में शाम या रात हो सकती है। ऐसे में जहां टीका देर से पहुंचेगा वहां रविवार से टीकाकरण शुरू होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य को वैक्सीन की डेढ़ लाख डोज मिलेगी। उसके हिसाब से हमने वितरण की कार्ययोजना तैयार कर ली है। राज्य में 146 विकासखंड है। प्रत्येक विकासखंड को 800-800 डोज भेजे जाएंगे। वहीं, 14 नगर निगमों में प्रत्येक को 2300-2300 वैक्सीन दी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बताया कि राज्य में सबसे पहले गुलाबी राशनकार्ड धारी अंत्योदय परिवारों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद बीपीएल परिवारों का और फिर एपीएल यानी सामान्य परिवारों को वैक्सीन दी जाएगी। सिंहदेव ने बताया कि वैक्सीन की पहली खेप शनिवार को सुबह 11:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहां से उसे वेयर हाउस ले जाया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे तक वितरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वालों के टीकाकरण के लिए अलग केंद्र बनाए जाएंगे। ताकि 45 व उससे अधिक उम्र के लोगों को कोई दिक्कत न हो। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि राज्य सरकार ने दवा बनाने वाली दोनों कंपनियों भारत बायोटेक और सीरम इंस्ट्यूट को 25-25 लाख वैक्सीन का आर्डर दिया है।