February 3, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025 में क्‍या सस्‍ता और क्‍या हुआ महंगा, किसे होगा कितना फायदा..

Budget 2025: रायपुर। केंद्री बजट 2025-26 में कई तरह की बड़ी घोषाएं की गई हैं। देश के मध्‍यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए आयकर में छूट की सीमा बढ़ा दी गई है। अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्‍स नहीं लेगा। केंद्र सरकार ने किसानों के क्रेडिट कार्ड से लोन की सीमा बढ़ा दी है। इसके साथ ही टैक्‍स में बदलाव किया गया है। इसका असर आम उपभोक्‍ता वस्‍तुओं पर भी पड़ेगा।

Budget 2025: जानिए.. बजट में क्‍या-क्‍या हुआ सस्‍ता

केंद्रीय बजट में कैंसर समेत 36 तरह की जीवन रक्षक दवाएं सस्‍ती होगी। म‍ेडिकल उपकरण सस्‍ते होंगे। इसके साथ ही एलईडी टीवी और मोबाइल फोन के दामों में की जाएगी। भारत में बने कपड़े अब सस्‍ते हो जाएंगे। केंद्र सरकार ने 82 तरह की वस्‍तुओं से सेस हटाने की घोषणा की है।

यह सब होगा सस्‍ता

36 कैंसर दवाएं

मेडिकल उपकरण

एलईडी

भारत में बने कपड़े

मोबाइल फोन बैटरी

82 सामानों से सेस हटा

लेदर जैकेट

जूते

बेल्ट परस

ईवी वाहन

एलसीडी और एलईडी टीवी

हैंडलूम कपड़े

Budget 2025: क्‍या होगा महंगा

फ्लैट पैनल डिस्प्ले के साथ बुना हुआ कपड़ा महंगा होगा।

Budget 2025: बजट की खास बातें

0 विकसित भारत के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन: 2047 तक कम से कम 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा का विकास, जो हमारे ऊर्जा परिवर्तन प्रयासों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

0 बुनियादी ढांचे में सार्वजनिक-निजी साझेदारी (PPP): प्रत्येक बुनियादी ढांचे से संबंधित मंत्रालय को ऐसे प्रोजेक्ट्स का तीन साल का पाइपलाइन तैयार करने के लिए कहा जाएगा, जिन्हें PPP मोड में लागू किया जा सके।

0 इस बजट में, प्रस्तावित विकास उपाय गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को ध्यान में रखकर दस व्यापक क्षेत्रों तक फैला हुआ है।

0 इस बजट का उद्देश्य छह क्षेत्रों में परिवर्तनकारी सुधार करना है। इनसे अगले 5 वर्ष की अवधि के दौरान हमारी विकास क्षमता और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ेगी।

0 नया आयकर विधेयक पेश किया जाएगानया विधेयक अध्‍यायों और शब्‍दों दोनों की दृष्टि से वर्तमान विधि की अपेक्षा आधे से कम एवं पाठ रूप में सुस्‍पष्‍ट और प्रत्‍यक्ष होगायह करदाताओं और कर प्रशासन के लिए समझने में आसान होगा, जिससे कर सुनिश्चितता आएगी और मुकदमेंबाजी कम होगी

0 व्यवसाय करने की सुगमता के लिए कर सुधार- 29 अगस्‍त, 2024 को या उसके पश्‍चात् व्‍यक्तियों द्वारा राष्‍ट्रीय बचत स्‍कीम से किए गए आहरणपर छूट प्रदान की जाएगी

0 विकसित भारत के लिए नाभिकीय ऊर्जा मिशन: वर्ष 2047 तक कम से कम 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा का विकास किया जाएगा। यह हमारे ऊर्जा परिवर्तन प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .