April 2, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CBI Raid पूर्व CM भूपेश, MLA यादव और IPS के ठिकानों पर CBI का छापा

CBI Raid रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर बुधवार तड़के केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार, CBI की टीम रायपुर और भिलाई दोनों स्थानों पर जांच कर रही है।सीबीआई ने प्रदेश के कई जगहों पर छापे मारी की है।

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, और एक आईपीएस के अलावा कुछ कई नेताओं के घर एक साथ छापे डाले गए हैं। दो अफसरों के यहां भी जांच पड़ताल चल रही है।

अधिकारियों की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन इस कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान तेज होने की संभावना जताई जा रही है।बता दें कि कुछ ही दिनों पहले भूपेश बघेल की भिलाई निवास में ईडी ने छापेमार की कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में नकदी लाखों रुपए बरामद किए गए थे।

CBI Raid सीबीआई की रडार में राज्‍य के चार आईपीएस अफसर भी हैं। सीबीआई की टीम ने आईजी आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा, डीआईजी प्रशांत अग्रवाल और अभिषेक पल्‍लव के यहां भी दबिश दी है। एक एडिशन एसपी के यहां भी छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि सीबीआई महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में इन लोगों के यहां पहुंची है।

CBI Raid बता दें कि महादेव सट्टा एप की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई थी कि सट्टा के संचालकों की तरफ से अफसरों को बड़ी राशि पहुंचाई जाती है जो अलग-अलग माध्‍यमों से अफसरों तक पहुंचती है। इस मामले में भाजपा की तरफ से एक नामजद शिकायत भी की गई है। इसमें बताया गया है कि किस अफसरों को कितनी रकम पहुंचाई जाती थी। यह भी बताया गया है कि रकम उन तक कौन पहुंचाता था।

सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान सीबीआई की टीमों ने इलेक्‍ट्रानिक गैजेट के साथ दस्‍तावेजों की जांच कर रही है।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life