February 24, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG Budget 2025 छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से, जानिए..पहले दिन क्‍या होगा

CG Budget 2025 रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान राज्‍य सरकार की तरफ से वित्‍तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। उससे पहले चालू वित्‍ती वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट भी सरकार पेश करेगी। सत्र के दौरान कुछ संशोधन विधेयक भी पेश किए जाएंगे।

जानिए क्‍या होगा सत्र के पहले दिन

बजट सत्र के पहले दिन आज राज्‍यपाल का अभिभाषाण होगा। माना जाता है कि बजट सत्र से विधानसभा के नए वर्ष की शुरुआत होगी। ऐसे में सत्र की शुरुआत राज्‍यपाल के अभिभाषण से होती है। इसमें राज्‍यपाल राज्‍य सरकार की उपलब्धियों के साथ भविष्‍य की योजनाओं की जानकारी अपने भाषण में देते हैं।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के इन पदों पर रायपुर के व्‍यापारियों का विशेषाधिकार, केवल वे ही लड़ सकते हैं चुनाव

सदन में आज सबसे पहले राज्‍यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद राज्‍यपाल सदन से चले जाएंगे। सत्‍ता पक्ष की तरफ से राज्‍यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत होगा। विधानसभा अध्‍यक्ष इस पर चर्चा के लिए समय निर्धारित करेंगे। संभव है कि मंगलवार और बुधवार को सदन में इस पर चर्चा हो। इसके बाद मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय इन चर्चाओं का जवाब देंगे।

CG Budget 2025 आज ही पेश होगा अनुपूरक बजट

राज्‍यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्‍ताव के तुरंत बाद वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी चालू वित्‍तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इस पर भी सोमवार और मंगलवार को चर्चा होगी। अनुपूरक बजट पेश होने के बाद सदन की आज की कार्यवाही स्‍थगित हो जाएगी। मंगलवार से सदन की कार्यवाही नियमित होगी। यानी मंगलवार से सदन की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्‍नकाल से होगी, जिसमें विधायक सरकार से सवाल कर सकेंगे।

CG Budget 2025 भाजपा विधायक दल की बैठक आज

विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम को होगी। यह बैठक पार्टी के प्रदेश मुख्‍यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में साढ़े चार बजे शुरू होगी। इसमें मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय समेत सभी विधायक शामिल होंगे। बैठक में विपक्ष की तरफ से सदन में होने वाले हमलों का जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .