April 19, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG Budget सदन में आज बजट से पहले ओपी करेंगे सवालों का सामना, जानिए..कितने बजे पेश होगा बजट

CG Budget रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज सरकार की तरफ से वित्‍तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। बजट से पहले प्रश्‍नकाल होगा। इसमें वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी और कृषि मंत्री राम विचार नेताम सदस्‍यों के सवालों का सामना करेंगे। प्रश्‍नकाल के बाद वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले नए वित्‍तीय वर्ष के लिए बजट पेश करेंगे।

जानिए … प्रश्‍नकाल में आज क्‍या होगा

प्रश्‍नकाल में आज राज्‍य सरकार के दो मंत्री विधायकों के सवालों का जवाब देंगे। प्रश्‍नकाल में आज वित्‍त विभाग के साथ आवास एवं पर्यावरण, कृषि और आदिम जाति कल्‍याण विभाग से जुड़े सवालों का मंत्री ओपी चौधरी और राम विचार नेताम जवाब देंगे। प्रश्‍नकाल अपने निर्धारित समय 11 बजे से 12 बजे तक चलेगा।

CG Budget बजट से पहले होगी कैबिनेट की बैठक

सदन में बजट पेश करने से पहले कैबिनेट की बैठक होगी। दोपहर 12 बजे मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में विधानसभा परिसर में ही कैबिनेट की बैठक होगी। परंपरा के अनुसार कैबिनेट की बैठक में वित्‍त मंत्री के बजट भाषण का अनुमोदन किया जाएगा।

जानिए.. कितने बजे पेश होगा छत्‍तीसगढ़ का बजट

छत्‍तीसगढ़ का वित्‍तीय वर्ष 2025-26 का बजट वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी सदन में दोपहर साढ़े 12 बजे पेश करेंगे। वित्‍त मंत्री के बजट भाषण का डीडी छत्‍तीसगढ़ के साथ ही राज्‍य सरकार के आधिकारिक यू ट्यूब चैनलों पर भी सीधा प्रसारण होगा।

CG Budget जानिए.. वित्‍तीय वर्ष 2025-26 के बजट में क्‍या होगा खास

वित्‍तीय वर्ष 2025-26 का बजट करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये के आसपास का हो सकता है। इसमें अद्योसंरचना विकास के साथ ही  औद्योगिक विकास पर फोकस किया जा सकता है। बस्‍तर के विकास कार्यों में तेजी लाने की दृष्टि से बस्‍तर संभाग की विभिन्‍न योजनाओं के लिए सरकार बड़ी राशि का प्रवधान कर सकती है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर नए पुरस्‍कार शुरू करने की घोषणा सरकार की तरफ से हो सकती है। प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को भी इस बजट से काफी उम्‍मीदें हैं।

पौने दो लाख करोड़ का हो गया है चालू वित्‍तीय वर्ष का बजट

छत्‍तीसगढ़ का चालू वित्‍तीय वर्ष का बजट करीब पौने दो लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। राज्‍य सरकार की तरफ से एक लाख 14 हजार करोड़ रुपये का मुख्‍य बजट पेश किया गया था। इसके बाद तीन अनुपूरक बजट पेश किए गए। इसमें तीसरा अनुपूरक इसी सत्र में 24 फरवरी को पेश किया गया गया था।

विष्‍णु सरकार का दूसरा बजट

प्रदेश की विष्‍णुदेव साय सरकार का यह दूसरा आम बजट होगा। वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी का भी यह दूसरा बजट है। प्रदेश में बतौर वित्‍त मंत्री सबसे ज्‍यादा बजट पेश करने का रिकार्ड पूर्व सीएम और विधानसभा के मौजूदा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह के नाम है। डॉ. रमन ने 12 बार बजट पेश किया है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल पांच बजट पेश किए हैं। इनके अलावा डॉ. रामचंद्र सिंहदेव और अमर अग्रवाल ने तीन- तीन बार बजट पेश किया है।

छत्‍तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए अच्‍छी खबर: 40 से तीन हजार रुपये तक सस्‍ती हुई शराब

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life