November 23, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG By Election: रायपुर दक्षिण उप चुनाव: बालबाल बची आकाश की उम्‍मीदवारी, बढ़ गई थी कांग्रेस नेताओं की धड़कने…

1 min read

CG By Election: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की एक मात्र विधानसभा सीट रायपुर दक्षिण में उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। आज कलेक्‍टोरेट परिसर में चव लड़ने के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें शरद पावर के एनसीपी के प्रत्‍याशी समेत 12 लोगों के नामांकन निरस्‍त कर दिए गए।

नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कांग्रेस नेताओं की सांसे थम गई थीं, क्‍योंकि रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी आकाश शर्मा के नामांकन पर खतरा मंडराने लगा था। भाजपा ने आकाश शर्मा की नामांकन निरस्‍त करने का आवेदन दिया था।

CG By Election:जानिए.. किस आधार पर की गई थी आकाश का नामांकन निरस्‍त करने की मांग

भाजपा विधि प्रकोष्‍ठ की तरफ से आज जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को एक आवेदन देकर कांग्रेस प्रत्‍याशी आकाश शर्मा का नामांकन निरस्‍त करने की मांग की गई।

भाजपा ने अपने आवेदन में बताया कि आकाश शर्मा दो- दो विधानसभा के वोटर हैं। आकश शर्मा का नाम रायपुर दक्षिण के वोटर लिस्‍ट के साथ ही बालोद के वोटर लिस्‍ट में भी है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद चुनाव आयोग ने भाजपा के आवेदन को खारिज कर दिया।

इस दौरान काफी देर तक कांग्रेसियों की सांसे चढ़ी रही। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की तरफ से साजिश रचने का आरोप लगाने लगे थे, लेकिन चुनाव आयोग से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी राहत की सांस ली।

याद आ गया अंतागढ़

भाजपा की आपत्ति के बाद आकाश शर्मा का नामांकन निरस्‍त किए जाने की अफवाह उड़ गई। इस बीच लोग अंतागढ़ चुनाव को याद करने लगे। हालांकि वहां कांग्रेस प्रत्‍याशी ने ही एन वक्‍त पर अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन यहां आकाश शर्मा मैदान में डटे हुए हैं।  

CG By Election: जानिए.. किन- किनका नामांकन हुआ निरस्‍त  

रायपुर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी करने वाले 12 लोगों का नामांकन निरस्‍त हो गया है। इनमें एनसीपी शरद गुट के बृजनारायण साहू का भी नाम शामिल है। इसके साथ ही दीन बंधु गुप्ता, रूबीना अंजुम, अब्दुल शौकत, सलमान खान, मो. इरफ़ान खान, मोहम्मद वसीम रिज़वी, रज़ीम अल्मास, संतोष वर्मा, कृष्णा चिंचखेड़े, अदनान शाहिद और गोपी चंद साहू का नामांकन भी निरस्‍त हो गया।

जानिए.. रायपुर दक्षिण के चुनाव मैदान में अब कितने प्रत्‍याशी

नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब रायपुर दक्षिण सीट पर कुल 26 उम्‍मीवार बचे हैं। अभी 30 अक्‍टूबर तक नाम वापसी का समय है। इसके बाद फाइन पता चलेगा कि कितने प्रत्‍याशी मैदान में रहेंगे।

ट्रांसफर ब्रेकिंग: बिरगांव, दुर्ग, राजनांदगांव और धमतरी निगम आयुक्‍त समेत दर्जनभर से ज्‍यादा अफसरों का ट्रांसफर

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .