November 22, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG Chunav 2024: नगरीय निकाय चुनाव: 30 नवंबर से नामांकन, 24 दिसंबर को मतगणना, जानिए..क्‍या था चुनाव का कार्यक्रम

1 min read
CG Chunav 2024: नगरीय निकाय चुनाव: 30 नवंबर से नामांकन, 24 दिसंबर को मतगणना, जानिए..क्याय था चुनाव का कार्यक्रम

CG Chunav 2024: रायपुर। नगरीय निकाय (नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों) के चुनाव की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है। अधिकांश निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल दिसंबर से जनवरी के बीच खत्‍म हो जाएगा। नियमानुसार इससे पहले चुनाव होना है।

राज्‍य निर्वाचन आयोग इसकी तैयारी में लग गया है। मतदाता सूची तैयार करने का काम चल रहा है, लेकिन चुनाव समय पर होंगे इसको लेकर संशय बना हुआ है।

CG Chunav 2024: जानिए.. क्‍यों चुनाव के समय पर होने पर है संशय

नगरीय निकाय चुनाव के समय पर होने को लेकर संशय के कई कारण है। पहला यह कि चुनाव से पहले वार्डों का आरक्षण होना है। इसके लिए सर्वे होना है, लेकिन सर्वे का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।

सर्वे की प्रारंभिक रिपोर्ट दिसंबर में आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में वार्डों के कारण की वजह से मामला अटक सकता है।

दूसरा सरकार की मंशा नगर निगम और पंचायत के चुनाव एक साथ कराने की है। पंचायतों का चुनाव अगले साल होने हैं। पंचायत चुनवा की तैयारी अभी शुरू नहीं हो पाई है।

जानकारों का कहना है कि दोनों चुनाव को एक साथ कराने के लिए फरवरी मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में नगरीय निकायों में प्रशासक बैठाए जा सकते हैं। वैसे भी राज्‍य के कुछ निकाय इस वक्‍त प्रशासक ही चला रहे हैं।

जानिए..छत्‍तीगसढ़ में पिछली बार कब हुआ था नगरीय निकाय चुनाव

छत्‍तीसगढ़ में इससे पहले 2019 में नगरीय निकायों का चुनाव हुआ था। तब प्रदेश के 27 जिलों के 151 निकायों में एक साथ चुनाव हुआ था। कुल 2840 पाषर्द चुने गए थे।

चूंकि तत्‍कालीन सरकार ने नियमों में बदलाव कर दिया था। इस वजह से महापौर और अध्‍यक्षों का चुनाव अलग से नहीं हुआ था बल्कि निर्वाचित पार्षदों में से ही मेयर और अध्‍यक्ष चुने गए थे। तब सरकार ने निकाय चुनाव ईवीएम के स्‍थान पर बैलेट पेपर से कराया था।

2019 में 151 निकायों के साथ ही दो नगर निगमों के 3 वार्डों में उप चुनाव हुआ था। बिरगांव नगर निगम का एक और भिलाई के 2 वार्ड शामिल थे।

CG Chunav 2024: जानिए.. 2019 में नगरीय निकाय चुनाव का क्‍या था कार्यक्रम

छत्‍तीसगढ़ में 2019 में नगरीय निकाय चुनाव का  कार्यक्रम 26 नवंबर को जारी किया था। 30 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

6 दिसंबर तक नामांकन जाम किए गए। 7 को नामांकन पत्रों की जांच हुई थी और 9 नवंबर तक नाम वापसी के लिए समय दिया गया था। 21 दिसंबर को मतदान हुआ था, जबकि 24 दिसंबर को मतगणना के साथ चुनाव परिणामों की घोषणा की गई थी।  

कार्यवाहीतारीखसमय
(i) निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन (जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा)30.11.2019 शनिवारपूर्वान्ह 10.30 बजे
(ii) स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन (जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा)30.11.2019 शनिवारपूर्वान्ह 10.30 बजे
(iii) मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन (रिटर्निंग आफिसर द्वारा)30.11.2019 शनिवारपूर्वान्ह 10.30 बजे
(iv) नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना (रिटर्निंग आफिसर द्वारा)30.11.2019 शनिवारपूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख06.12.2019 शुक्रवारअपरान्ह 3:00 बजे तक
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) (रिटर्निंग आफिसर द्वारा)07.12.2019 शनिवारपूर्वान्ह 10:00 बजे से
अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख09.12.2019 सोमवारअपरान्ह 3:00 बजे तक
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन (रिटर्निंग आफिसर द्वारा)09.12.2019 सोमवारअभ्यर्थिता वापसी के बाद
(i) मतदान (यदि आवश्यक हो) क्रमांक (ii) को छोड़कर21.12.2019 शनिवारप्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 5:00 बजे तक
(ii) मतदान केवल जिला- कोण्डागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में स्थित नगरपालिकाओं के लिए (यदि आवश्यक हो)21.12.2019 शनिवारप्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक
मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा (रिटर्निंग आफिसर द्वारा)24.12.2019 मंगलवारप्रातः 9:00 बजे से

हमसे संपर्क करें- चतुरपोस्‍ट में प्रकाशित किसी भी खबर को लेकर कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो तो हमें chaturpost@gmail.com पर मेल करें।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .