CG Election निकाय चुनाव में BJP जारी करेगी घोषणा पत्र, मंत्रियों को दी गई जिलों की जिम्मेदारी…
CG Election रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा घोषणा पत्र जारी करेगी। इस घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए पार्टी ने कमेटी बनाई है। समिति में 23 सदस्यों को शामिल किया गया है। पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल को इस समिति का संयोजक बनाया गया है।
CG Election जानिए.. कौन- कौन है भाजपा की घोषणा पत्र समिति
भाजपा ने इस समिति में संयोजक समेत 23 लोगों शामिल किया है। इनमें रायपुर दक्षिण सीट से विधायक और रायपुर के पूर्व महापौर सुनील सोनी, विधायक और पूर्व मंत्री पुन्नू लाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत के साथ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, चंद्रशेखर साहू, विधायक मोतीलाल साहू, प्रबोध मिंज, नीलकंठ टेकाम, रिकेश सेन, राजेश अग्रवाल, मधुसूदन यादव, के साथ महामंत्री संजय श्रीवास्वत भी शामिल हैं।
इनके अलावा अनुराग सिंहदेव, पंकज झा, राकेश पांडेय, दीपक म्हस्के, सफिरा साहू, अंबिका यदु, शशांक शर्मा, उज्ज्वल दीपक और हेमंत पाणिग्रही शामिल हैं।
CG Election जानिए.. किसी मंत्री को मिली कौन से जिले की जिम्मेदारी
पार्टी संगठन की तरफ से चुनाव में मंत्रियों को भी जिलों की कमान सौंपी गई है। रायपुर जिला वरिष्ठ मंत्री राम विचार नेताम को दिया गया है। बिलासपुर की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम अरुण साव को दिया गया है। दुर्ग की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम विजय शर्मा को दी गई है।
कोरबा जिला का प्रभारी लखनलाल देवांगन को बनाया गया है। अंबिकापुर की कमान लक्ष्मी राजवाड़े को सौंपी गई है। चिरमिरी का प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल को बनाया गया है।
राजनांदगवं जिला का प्रभारी दयालदास बघेल को बनाया गया है। इसी तरह जगदलपुर की कमान केदार कश्यप को दी गई है और रायगढ़ का प्रभारी ओपी चौधरी को बनाया गया है। धमतरी का प्रभार टंक राम वर्मा को दिया गया है।
CG Election संगठन के नेताओं को भी बनाया गया प्रभारी
पार्टी ने मंत्रियों के साथ ही संगठन के नेताओं को भी जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक जिला में एक संयोजक और सह संयोजक भी बनाए गए हैं।
संदीप शर्मा को रायपुर का प्रभारी बनाया गया है। जयंती पटेल को संयोजक और छगन मुंदड़ा को सह संयोजक बनाया गया है। बिलासपुर जिला की जिम्मेदारी गौरीशंकर अग्रवाल को दी गई है। दुर्ग जिला की कमान तीन लोगों को सौंपी गई है। इसमें संतोष पांडे, लाभ चंद बाफना और राजीव अग्रवाल शामिल हैं।
कोबरा में राजनीश सिंह, अंबिकापुर में कृष्णमूर्ति बांधी और भीमसेन अग्रवाल, चिरमिरी में नारायण चंदेल, धमतरी शिवरतन शर्मा, राजनांदगांव संजय श्रीवास्तव, जगदलपुर ललित चंद्राकर और रायगढ़ की जिम्मेदारी अनुराग सिंहदेव को सौंपा गया है।