CG IPS छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए आईपीएस, इनमें से दो राज्य के..

CG IPS रायपुर। यूपीएएसी के जरिये भारतीय पुलिस सेवा में चयनित 200 अफसरों को कैडर अलाट कर दिया गया है। इन्हें 2024 बैच मिला है। कैडर अलाटमेंट में छत्तीसगढ़ को पांच नए आईपीएस मिले हैं। इनमें दो को होम कैडर मिला है।
आईपीएस आवंटन की जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ को जो पांच आईपीएस मिले हैं उनमें अनुषा पिल्ले भी शामिल हैं। अनुषा एसीएस रेणु पिल्ले और डीजी के पद से सेवानिवृत्त हुए आईपीएस संजय पिल्ले की बेटी है। अनुषा के भाई अक्षय 2021 में यूपीएससी में चयन हुआ था। अक्षय ओडिशा कैडर में आईएएस हैं। इसी तरह अपूर्वा अग्रवाल को भी होम कैडर मिला है।
इसके साथ ही यश केंवट, आदित्य कुमार और प्रतीक बंसोड़ दादा साहब को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। केंवट दिल्ली, कुमार उत्तर प्रदेश और प्रतीक महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
CG IPS छत्तीसगढ़ में आईपीएस के 142 पद
छत्तीसगढ़ कैडर में आईपीएस के स्वीकृत पदों की संख्या 142 है। इसमें सीधी भर्ती के 99 और पदोन्नति से भरे जाने वाले 43 पद शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट (2024) के अनुसार इसकी तुलना में राज्य कैडर में 129 आईपीएस हैं। इनमें 96 सीधी भर्ती और 33 पदोन्नति वाले शामिल है।
CG IPS यह भी पढ़ें- आतंकी राणा को भारत लाने में छत्तीसगढ़ के ये आईपीएस भी
मुंबई हमले के मुख्य आरोपी राणा को अमेरिका से भारत लाने वाली एनआईए की टीम में छत्तीसगढ़ के एक आईपीएस अफसर भी शामिल थे। राणा को भारत लाने अमेरिका गई टीम में तीन आईपीएस शामिल थे। इनमें झारखंड कैडर के दो और छत्तीसगढ़ कैडर के एक आईपीएस हैं।
छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर का नाम प्रभात कुमार है। प्रभात कुमार छत्तीसगढ़ कैडर के 2019 बैच के आईपीएस हैं और इस वक्त केंद्रीय प्रतिनियुक्ति हैं। प्रभात कुमार की पोस्टिंग राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए में है। आईपीएस प्रभात कुमार के संबंध में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें