November 5, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG News: तीन दिन में राजधानी में 7 और भिलाई  में 4 हत्‍याएं, ला एंड आर्डर पर PCC चीफ का बड़ा अटैक, बोले- मणीपुर बनाने…

1 min read
CG News: तीन दिन में राजधानी में 7 और भिलाई  में 4 हत्‍याएं, ला एंड आर्डर पर PCC चीफ का बड़ा अटैक, बोले- मणीपुर बनाने...

CG News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की बिगड़ती कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज ने विष्‍णुदेव साय सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बैज ने कहा कि प्रदेश में ला एंड आर्डर की स्थिति बद से बद्दतर होती जा रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि मुख्‍यमंत्री और गृह मंत्री ने पद पर रहने का अधिकार खो दिया। बैज ने सीएम और एचएम को पद से हटाने की मांग की है।

बैज ने गिनाए अपराध के आंकड़े

पीसीसी चीफ ने बताया कि दिवाली के दौरान राजधानी रायपुर में 7 हत्‍याएं हुईं है, जबकि भिलाई में 4 मामले सामने आए हैं। दोनों शहरों में कुल 11 मर्डर हो चुके हैं। तीन- चार दिनों के भीतर इतनी हत्‍याएं न केवल प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति बल्कि प्रदेश सरकार पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

CG News:  छत्‍तीगसढ़ को मणीपुर बनाने पर तुली है सरकार

बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष बैज ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ की स्थिति बिहार और उत्‍तर प्रदेश से भी ज्‍यादा डरावनी हो गई है। भाजपा की सरकार छत्‍तीसगढ़ को मणीपुर बनाने पर तुली हुई है। उन्‍होंने कहा कि ऐसे हालात में इस सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

CG News:  पहली बार जातिय संघर्ष

पीसीसी चीफ ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ में पहली बार जातिय संघर्ष देखने को मिल रहा है। भाजपा के राज में धार्मिक स्‍थल भी सुरक्षित नहीं है। शुक्रवार को दामाखेड़ा में हुई घटना का उल्‍लेख करते हुए बैज ने कहा कि दामाखेड़ा कबीरपंथ का सबसे बड़ा तीर्थ स्‍थल है। वहां आश्रम में आग लगाने की कोशिश की गई। आश्रम में उदित मनि साहेब को टारगेट किया गया।

CG News:  एक के बाद एक बड़ी घटनाएं..

राजीव भवन में आयोजित इस प्रेसवार्ता में बैज ने छत्‍तीसगढ़ में एक के बाद एक हो रही हिंसक घटनाओं का उल्‍लेख करते हुए कहा कि यह सरकार जनता के जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है। उन्‍होंने कहा कि बलौदाबाजार में पहले धार्मिक स्‍थल पर तोड़फोड़ हुआ, सरकार ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया। भीड़ ने कलेक्‍टोरेट परिसर में आग लगा दिया।

कवर्धा के लोहारीडीह की घटना का उल्‍लेख करते हुए कहा कि वहां एक व्‍यक्ति की हत्‍या के बाद एक व्‍यक्ति को जिंदा जला दिया गया। पहली हत्‍या के बाद लापरवाह बनी रही पुलिस की अभिरक्षा में एक की मौत हो गई। सूरजपुर की घटना में महिलाओं ने पुलिस थाने पर हमला किया। बैज ने कहा कि पूरे राज्‍य में अराजक स्थिति बनी हुई है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और गृह मंत्री को तत्‍काल पद से हटा देना चाहिए।

जानिए.. राज्‍य स्‍थापना से पहले आज के सीएम हाउस में कौन रहता था, राजभवन पहले क्‍या था?

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .