CG News: कृषि मंत्री के बाद मंत्री राजवाड़े का हुआ एक्सीडेंट, एक्सीडेंट में जिंदा जल गए थे एक संसदीय सचिव, नेताम के पुत्र की भी हो चुकी है मौत
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्षमी राजवाड़े का आज एक्सीडेंट हो गया है। हादसा बलरामपुर के राजपुर में हुआ। मंत्री के काफिले में चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं। दो दिन पहले राज्य के कृषि मंत्री राम विचार नेताम सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को फोन करके उनका हालचाल पूछा। सीएम विष्णुदेव ने सोशल मीडिया एक्स में एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से फोन पर बात की। बातचीत में मंत्री राजवाड़े ने स्वयं सहित अन्य सभी लोगों के सकुशल होने की जानकारी दी है।
बता दें कि दो दिन पहले कृषि मंत्री राम विचार नेताम सिमगा के पास सड़क हादेस का शिकार हो गए थे। ओवर टेक के चक्कर में पीकअप ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दिया था। इस हादसे में मंत्री नेताम और उनके निज सचिव सहित चार लोग घायल हो गए थे। नेताम के सिर और हाथ में चोट आई है। सभी लोग अब स्वस्थ्य हैं।
CG News: ओवर टेक के चक्कर में हुई दुर्घटना
बताया जा रहा है कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की गाड़ियां ओवर टेक के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। बताया जा रहा है कि राजवाड़े की काफिला की गाड़ियां अंबिकापुर से रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। मंत्री राजवाड़े बलरामपुर में चल रही बिरसामुंडा फुटबाल प्रतियोगिता में शामिल होने जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफिले में आगे चल रही गाड़ी एक ट्रक को ओवर टेक करते समय अचानक धीमी हो गई। पीछे चल रही गाड़ियों के ड्राइवरों को संभलने का मौका नहीं मिला और गाड़ियां एक- दूसरे से टकरा गईं। हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है।
CG News: सड़क हादसे में हो चुकी है छत्तीसगढ़ के एक संसदीय सचिव की मौत
छत्तीसगढ़ के एक संसदीय सचिव की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। संसदीय सचिव के साथ चार अन्य लोग जिंदा जल गए थे। यह हादसा 24 अगस्त 2007 को रायपुर के माना के आगे हुआ था। इस हादसे में तत्कालीन संसदीय सचिव महेश बघेल और उनके साथ चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी। महेश बघेल केशकाल सीट से विधायक चुने गए थे। बताया जाता है कि महेश बघेल के कार की रफ्तार ज्यादा थी। दुर्घटना में कार पलटी और उसमें आग लग गई। इस दौरान डोर लॉक होने की वजह से कार में से कोई भी बाहर नहीं निकल पाया और सभी लोगों की मौत हो गई।
कृषि मंत्री नेताम के पुत्र की भी हो चुकी है मौत
कृषि मंत्री राम विचार नेताम के पुत्र सूरज नेताम की सड़क हादसे में जान जा चुकी है। भोपाल से इंदौर जाते वक्त सूरज नेताम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में सूरज की मौत हो गई थी। यह घटना अप्रैल 2008 में हुई थी।