CG News CG अलग-अलग विभागों के 42 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी, देखिए.. पूरी सूची

CG News रायपुर। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत 25 जनवरी को आयोजित मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित 42 अधिकारियों-कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संबंधितों को 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने नोटिस का निर्धारित समयावधि में संतोषप्रद जवाब न मिलने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत 25 जनवरी मतदान दल प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। सेमरा, पेण्ड्रा और मरवाही स्थित प्रशिक्षण केंद्रों में कुल 42 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए, जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है, जिनमें सहायक ग्रेड, उप अभियंता, प्रधान पाठक और श्रम निरीक्षक समेत विभिन्न पदों के कर्मचारी शामिल हैं।
इन्हें जारी किया गया नोटिस
CG News प्रदीप कुमार डोंगरी सहायक ग्रेड-03 कार्या विकास ख.शि. अधि. गौरेला
तीरथ सिंह कौराई प्रधान पाठक प्रा.शा. गार्राटिकरा
संजीव कुमार शर्मा सहायक ग्रेड-03 शा.उ.मा.वि. लालपुर
योगेश कुमार शर्मा सहायक ग्रेड-03 शा.उ.मा.वि. लालपुर
राजेश सोनी सहायक ग्रेड-03 मिश्रीदेवी उ.मा.वि. गौरेला
जवाहर साहू सहायक ग्रेड-03 उ.मा.वि. कोरजा
मनीष कुमार तिवारी सहायक ग्रेड-03 उ.मा.वि. पकरिया
शारदा रोहणी सहायक ग्रेड-03 उ.मा.वि. पकरिया
भूषणलाल ठाकुर सहायक श्रम श्रम विभाग जीपीएम
रमेश्वर कंवर श्रम निरीक्षक श्रम विभाग जीपीएम
संतोष कुमार साहू श्रम उपनिरीक्षक श्रम विभाग जीपीएम
राजू सिंह पोर्ते ग्रेड-03 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहायक
शिवपाल सिंह धीवर सहायक मतस्य मतस्य विभाग योगेश कुमार दुबे क्षेत्रसहायक छ.ग.रा.सा.वि.संघ गौरेला
भुपेन्द्र सिंह गौतम क्षेत्रसहायक छ.ग.रा.सां.वि.संघ गौरेला
CG News जल संसाधन विभाग के इन कर्मियों को नोटिस
संजीव कुमार तिवारी संभागीय लेखाधिकारी जल संसाधन विभाग
मनीष कुमार उपअभियंता जल संसाधन विभाग
एस. एन. शुक्ला मानचित्रकार जल संसाधन विभाग
बी. शंकर मुडियार सहायक ग्रेड-02 जल संसाधन विभाग
खेमराज सिंह अमीन जल संसाधन विभाग
अमर सिंह महाप्रबंधक वाणिज्य एवं उ
भूषण लाल जाटवर सहायक वर्ग-01 वाणिज्य एवं उद्योग
डॉ. नारायण साहू अधिष्ठाता उद्यानिकी महावि. जीपीएम
विनोद कुमार राठौर सहायक ग्रेड-03 लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
कुमार सिंह क्षत्री उपअभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
कुलेश्वर वर्मा उपअभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
तकेश्वर साहू सहायक ग्रेड-03 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजन
पीयुष मिश्रा सहायक ग्रेड-03 पंचायत एवं ग्रामीण विकास
शशांत अंनत मतस्य निरीक्षक मछली पालन जिला जीपीएम
आई.पी. श्रीवास्तव प्राचार्य हाईस्कूल सरखोर
गणेश प्रसाद यादव सहायक ग्रेड-03 महाविद्यालय पेण्ड्रा
अरूण कुमार पाठक प्र.शा.तक. महाविद्यालय पेण्ड्रा
जी.डी. पनरिया सहायक ग्रेड-02 कार्या. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधि.
कुलजीत सिंह पैकरा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग पेण्ड्रा
अनिल कुमार यादव सहायक ग्रेड-02 हायर सेकण्डी बंसीताल
तारनदास जाटवर शिक्षक मा.शा. कुम्हारी
मुकंद सिंह पैकरा सहायक ग्रेड-03 कार्या वि.ख.शिक्षा अधि. मरवाही
महबूब खान सहायक ग्रेड-03 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मरवाही
मनीष कुमार सातुवाला उपअभियंता पीडब्लयू डी मरवाही
परमार सिंह कंवर उपअभियंता जल संसाधन विभाग मरवाही
ईतवारी लाल गर्ग सहायक ग्रेड-03 आईटी आई गौरेलारा
मनिवास रजक सहायक ग्रेड-03 हाईस्कूल करसींवा