April 8, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG News अभा विद्युत टेबल टेनिस में छत्तीसगढ़ उपविजेता, टीम इवेंट में रजत, सिंगल्स एवं डबल्स में कांस्य

CG News रायपुर। 46वीं अखिल भारतीय विद्युत पुरूष टेबल टेनिस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी को उपविजेता बनने का गौरव मिला है। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी एक रजत और दो कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे। 19-21 दिसंबर 2024 को लखनऊ में आयोजित इस टूर्नामेंट मे 9 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया।

CG News छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक जिनको, कर्नाटक ट्रांसको , पश्चिम बंगाल, असम,तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल की स्टेट पाॅवर यूटिलिटीज की टीमों से मुकाबला कर छत्तीसगढ़ की टीम ने टीम इवेंट में रजत, सिंगल्स एवं डबल्स में कांस्य पदक हासिल किया।

इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव (ias) ने टीम को बधाई दी।स्पर्धा में छत्तीसगढ़ टीम के पांच खिलाड़ी ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया।टीम इवेंट के फाइनल मैच में रजनीश ओबेरॉय, समीर तिवारी, टी. पी सिंह, प्रशांत बापट व अनुराग शर्मा ने मुकाबला किया।

CG News टीम के मैनेजर सागर पिंपलापुरे एवं कोच संजीव केशकर ने बताया कि पिछले साल छत्तीसगढ के खिलाड़ियों ने टीम इवेंट व सिंगल्स में ही जीत हासिल की थी परंतु इस वर्ष डबल्स में भी टीम ने खिताब जीता है। यह हमारे लिए विशेष उपलब्धि है।समापन समारोह मे उत्तर प्रदेश स्टेट पाॅवर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार (ias) के मुख्य आतिथ्य में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life