April 22, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG News शाह से मिलकर लौटे CM: पढ़‍िए- कैबिनेट विस्‍तार और कांग्रेस के प्रदर्शन पर साय ने क्‍या कहा…

Vishnu

CG News  रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने फिर एक बार कैबिनेट के विस्‍तार को लेकर बयान दिया है। गृह मंत्रालय की समीक्षा बैठक के लिए नई दिल्‍ली गए मुख्‍यमंत्री साय सोमवार की रात में रायपुर लौट आए हैं। यहां एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्‍होंने नई दिल्‍ली में हुई बैठक, कैबिनेट के विस्‍तार और कांग्रेस के प्रदर्शन पर बयान दिया है।

जानिए.. शाह के साथ हुई बैठक को लेकर क्‍या कहा

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव ने बताया कि नई दिल्‍ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में राज्‍य और केंद्र सरकार क अफसर भी मौजूद थे। उन्‍होंने बताया कि नए कानूनों को लागू करने के लिए छत्‍तीसगढ़ में किए जा रहे प्रयासों पर केंद्रीय गृह मंत्री ने संतोष व्‍यक्‍त करने के साथ ही सराहना भी की है।

CG News  पढ़ि‍ए.. कांग्रेस के राजधानी में प्रदर्शन को लेकर क्‍या कहा साय ने

कांग्रेस की तरफ से सोमवार को रायपुर में प्रदर्शन किया गया। राज्‍य की खराब कानून- व्‍यवस्‍था को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्‍यमंत्री निवास घेरने का प्रयास किया। कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर मुख्‍यमंत्री साय ने कहा क‍ि उन्‍हें (कांग्रेस) को कुछ न कुछ तो करते रहना पड़ेगा, वरना तो थोड़े बहुत लोग बचे हैं वे भी कहां जुड़े रहेंगे।  

कैबिनेट के विस्‍तार को लेकर कहा..

राज्‍य कैबिनेट के विस्‍तार के सवाल पर साय ने इंतजार करने की सलाह देते हुए कहा कि जैसे हमने निगम, मंडल और आयोगों के लिए किया था वैसे ही कैबिनेट विस्‍तार का भी परिणाम आएगा। बता दें क‍ि राज्‍य कैबिनेट का विस्‍तार होना है। इसके लिए नाम फाइनल करने के साथ ही तैयारी भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन एक वक्‍त पर मामला टल गया।

CG News  जानिए.. क्‍यों टला कैबिनेट का विस्‍तार

चर्चा है कि कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले तीन नामों की सूची केंद्र से आ गई  थी, लेकिन उसमें एक नाम पर प्रदेश संगठन सहमत नहीं था। काफी देर की चर्चा के बाद भी जब नाम पर सहमति नहीं बनी तो मामला टाल दिया गया। इस बीच सोमवार को नई दिल्‍ली में साय और शाह की मुलाकात के बाद फिर कैबिनेट विस्‍तार की चर्चा शुरू हो गई है।

रिश्‍वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया CSPDCL का इंजीनियर, ACB ने किया गिरफ्तार

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life