CG News: SLDC पहुंचे पॉवर कंपनियों के नए चेयरमैन: तीनों कंपनियों की ली बैठक
1 min readCG News: रायपुर। बिजली कंपनियों के चेयरमैन का पदभार ग्रहण करने के साथ ही आईएएस डॉ. रोहित यादव सक्रिय हो गए हैं। फिलहाल वे कंपनियों के कामकाज और सिस्टम को समझ रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने लोड डिस्पेज सेंटर (एसएलडीसी) का निरीक्षण किया है। इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
बता दें कि आईएएस डॉ. रोहित यादव ने दो दिन पहले 4 अक्टूबर को ही पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कंपनियों के अफसरों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की थी। इस बैठक में सभी कंपनियों के एमडी व अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद थे। इसके बाद शनिवार को उन्होंने तीनों कंपनियों उत्पादन, परेषण और वितरण के अफसरों के साथ अलग-अलग बैठक की। अफसरों के अनुसार यह एक परिचयात्मक बैठक थी।
अफसरों के अनुसार इस दौरान चेयरमैन ने कंपनियों के कामकाज को लेकर सवाल किया। बिजली की उपलब्धता और डिमांड की भी उन्होंने जानकारी ली। बताया जा रहा है कि चेयरमैन ने अभी केवल प्रारंभिक जानकारी ली है। इसमें उन्होंने किसी तरह की समीक्षा नहीं की।
बताते चलें कि डॉ. रोहित यादव पूरा ध्यान बिजली कंपनियों के कामकाज पर रहेगा, क्योंकि उनके पास अभी ऊर्जा विभाग के सचिव और पॉवर कंपनियों के चेयरमैन के अतिरिक्त कोई जिम्मेदारी नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि डॉ. रोहित यादव के कार्यकाल में प्रदेश में पॉवर सेक्टर में अच्छा काम होगा। अभी तक ज्यादातर समय कंपनियों के चेयरमैन के पास दूसरे विभागों का भी काम करता था। इसके कारण वे कंपनी को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे।
CG News: प्रदेश में बिजली का उत्पादन बढ़ाना बड़ी चुनौति
छत्तीसगढ़ में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है, लेकिन कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ने की बजाय घट रही है। बीते पांच सालों के दौरान कंपनी दो पॉवर प्लांटों को पुरानी होने के कारण बंद करना पड़ा है। इसके विपरीत मांग 5 हजार मेगावॉट तक पहुंच चुकी है। ऐसे में सरकारी कंपनियों का उत्पादन क्षमता बढ़ाना जरुरी हो गया है।
डॉ. रोहित यादव की बैठक में शामिल रहे एक अफसर ने कहा कि नए चेयरमैन का ध्यान उत्पादन पर है। उनकी बातचीत से लग रहा है कि वे राज्य में गैरपरंपरागत ऊर्जा स्रोतों से बिजली उत्पादन बढ़ाने पर जोर देंगे।
जानिए.. दशहरा और दीपावली में कितने दिन की रहेगी छुट्टी, सरकार ने जारी किया आदेश