November 14, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG News: फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने CS जैन को लिखा पत्र, बोले.. आक्रोश व्याप्त है

1 min read

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र लिखा है। इसमें वर्मा ने कर्मचारियों का चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता बढ़ाने की मांग की है।

CG News: वर्मा ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग के ज्ञापन कमांक 358/एल 2018-71-00036/वि/नि/चार नवा रायपुर दिनांक 27 जुलाई 2018 के द्वारा प्रदेश के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के बाह्य रोगी के रूप में करा गये उपचार के एवज में चिकित्सा प्रतिपूर्ति नियम के अंतर्गत देय प्रतिपूर्ति के स्थान पर विकल्प के आधार पर रूपये 200/- प्रतिमाह की दर से चिकित्सा भत्ता स्वीकृत करने संबंधी आदेश जारी किया गया है तथा चिकित्सा भत्ता सुविधा के लिए विकल्प देने या पूर्व में दिया गया विकल्प परिवर्तन करने हेतु दिनांक 30 सितम्बर 2018 तक का अवसर प्रदान किया गया था।CG News: अवगत होना चाहेंगे कि प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार पुनः विकल्प परिवर्तन करने की मांग वर्षो से की जा रही है। शासन द्वारा इस संबंध में उचित कार्यवाही नहीं किये जाने से प्रदेश के शासकीय सेवकों में काफी आकोश व्याप्त है।

CG News: अतः छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, जो कि 112 मान्यता एवं गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन है, आपसे अनुरोध करता है कि प्रदेश के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के शासकीय सेवकों को चिकित्सा भत्ता विकल्प परिवर्तन करने हेतु पुनः अवसर प्रदान करने आवश्यक निर्देश जारी करने का कष्ट करेंगे।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .