CG News शासकीय सेवकों के हित में फेडरेशन ने चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र: संयोजक कमल वर्मा ने कहा…
![](https://chaturpost.com/wp-content/uploads/2024/10/Kamal-Verma.jpg)
CG News रायपुर। नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है।संयोजक कमल वर्मा ने कहा है कि निकाय और पंचायत चुनाव सफलता पूर्वक संपादित करने के लिए चुनाव आयोग ने प्रकिया प्रारंभ कर दी है।
प्रदेश के शासकीय सेवकों द्वारा चुनाव कार्य को निष्पक्ष संपादित करने के लिए दिन रात परिश्रम करते है। नक्सली क्षेत्र में पदस्थ कर्मचारी/अधिकरी अपने जान को जाखिम में डाल कर निर्वाचन आयोग के निर्देर्शों का पालन करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सदैव प्रतिबद्व रहते है।
छत्तीसगढ़ में तीन स्थानीय अवकाश की घोषणा, 5 फरवरी को GAD ने जारी किया आदेश
CG News छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जो कि 115 मान्यता एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी-अधिकारी संगठनों का प्रतिनिधि संगठन है, आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में शासकीय सेवकों से निर्वाचन कार्य लेने हेतु निम्नांकित सुझाव सादर प्रस्तुत है :-
1. प्रदेश के नक्सल प्रभावित संवेदनशील जिलों में मतदान दलों की नियुक्ति ब्लॉक स्तर पर किया जावे। चूंकि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के पश्चात मतगणना भी मतदान केन्द्र में देर रात तक करना होता है, ऐसी स्थिति में कर्मचारियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए फेडरेशन मतदान दलों की नियुक्ति ब्लॉक स्तर पर ही करने की मांग करता है।
2. निर्वाचन कार्य से ऐसे शासकीय सेवकों को पृथक रखा जाये जो कि शारीरिक रूप से विकलांग, दिव्यांग, गंर्भवती महिला अथवा गंभीर बीमारी जैसे हार्ट सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट इत्यादि से पीड़ित हो।
3. महिला कर्मचारियों को सुरक्षा दृष्टिकोण से चुनाव कार्य से पृथक रखा जावे। इसी तरह ऐसे शासकीय कर्मचारी जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो उन्हें भी चुनाव कार्य से मुक्त रखा जावे। यदि इन कर्मचारियों की सेवायें अति अनिवार्य हो तो उन्हें निर्वाचन कार्यालयों में कार्यालयीन कार्य हेतु संलग्न कर दिया जावे।
CG News फेडरेशन आपसे अनुरोध करता है कि उपरोक्त दिए गए सुझाव अनुसार आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में शासकीय सेवकों से निर्वाचन कार्य में सेवायें लेने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे।