राज्य

CG News सरकार की सख्‍ती: लापरवाह इंजीनियर सस्‍पेंड, एक अफसर की गई कुर्सी…

chg naiws sarakaar kee sakhtee: laaparavaah injeeniyar saspend, daio kee gaee kursee...

CG News  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन चर्चा यह रहती है कि यहां सरकार नौकरशाह यानी अफसर चलाते हैं। इसी वजह से बड़े-बड़े कांड करने के बाद भी अफसरों का कोई कुछ नहीं कर पाता है, लेकिन मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के कार्यकाल में यह धारणा बदलती हुई दिख रही है।

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लगातार कार्यवाही

राज्‍य में साय के नेतृत्‍व वाली भाजपा की सरकार बनने के बाद से भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लगातार कार्यवाही हो रही है। कहा जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री ने एसीबी को फ्री हैंड देख रहा है। ऐसे में लगभग हर महीने दो- चार रिश्‍वतखोर धरे जा रहे हैं। हालांकि इसे बावजूद भ्रष्‍टाचार में कहीं कोई कमी नजर नहीं आ रही है।

CG News  अब मुख्‍यमंत्री ने दिखए कड़े तेवार

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय को शांत, सरल और सहज स्‍वभाव का माना जाता है, लेकिन कभी- कभी उनके कड़ा तेवर भी दिख जाता है। सुशासन तिहार के तहत आम लोगों के बीच पहुंच रहे मुख्‍यमंत्री अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं। जनता की हर मांग और शिकायत पूरी गंभीरता से सुन रहे हैं और उसका तुरंत समाधान भी करा रहे हैं। अफसरों के खिलाफ शिकायत मिल रही है तो उनकी भी सार्वजनिक रुप से क्‍लास लगा दे रहे हैं।

जानिए.. इंजीनियर को क्‍यों किया गया सस्‍पेंड

सरकार ने मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आरके मिश्रा को सस्‍पेंड कर दिया है। मिश्रा मुंगेली जिला में पदस्‍थ हैं। सुशासन तिहार के तहत साय सोमवार को वहां पहुंचे थे। इस दौरान मनियारी और पथरिया जलाशय के निर्माण में देर की शिकायत मिली। सीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए ईई को सस्‍पेंड करने का निर्देश दिया।

CG News  डीईओ भी हटाए गए

इसी तरह सीएम के निर्देश पर गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिला के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्‍त्री को हटा दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में जिला के स्‍कूलों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह कार्यवाही की गई है। बता दें कि इससे पहले महासमुंद के जिला शिक्षा अधिकारी को भी हटाया जा चुका है।

भाजपा जनपद उपाध्यक्ष के पिता के ठिकानों पर ईओडब्‍ल्‍यू का छापा…

Back to top button