CG News: IAS डॉ. रोहित यादव ने संभाली बिजली कंपनी की कमान, मुख्यालय में किया पदभार ग्रहण
1 min readCG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनियों के अध्यक्ष नियुक्त किए गए आईएएस अफसर डॉ. रोहित यादव ने आज बिजली कंपनी मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया।
डॉ. 2002 बैच के आईएएस हैं। राज्य सरकार ने उन्हें ऊर्जा विभाग के सचिव के साथ बिजली कंपनियों का अध्यक्ष बनाया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस डॉ. रोहित यादव कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं।
CG News: रायपुर लौटने से पहले वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव थे। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने गुरुवार की देर रात उनकी पदस्थापना का आदेश जारी किया।
डॉ. रोहित यादव से पहले ऊर्जा विभाग के सचिव और बिजली कंपनियों के चेयरमैन की जिम्मेदारी आईएएस पी. दयानंद संभाल रहे थे। 2006 बैच के आईएएस पी. दयानंद मुख्यमंत्री के सचिव भी हैं।
डॉ. रोहित यादव के ऊर्जा विभाग और बिजली कंपनियों के चेयरमैन का पदभार ग्रहण करने के बाद अब आईएएस दायनंद के पास खनिज और जनसंपर्क विभाग रह गया है। गौरतलब है कि बिजली कंपनियों के नए चेयरमैन डॉ. रोहित यादव 2017 से केंद्र सरकार में काम कर रहे थे। बीती रात पदस्थाना आदेश जारी होने के बाद आज दोपहर डॉ. रोहित यादव बिजली कंपनी मुख्यालय पहुंचे और चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान कंपनियों के एमडी एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला, भीमसिं कंवर सहित अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद थे।
CG News: 2008 में बनी कंपनी तब से ज्यादातर समय आईएएस ही रहे चेयरमैन
बिजली बोर्ड का विखंडन करके 2008 में राज्य सरकार ने पांच बिजली कंपनियों का गठन किया था। इनमें होल्डिंग और ट्रेडिंग कंपनी के साथ, उत्पादन, पारेषण और वितरण कंपनियां शामिल हैं।
इसके बाद से ज्यादातर समय आईएएस ही बिजली कंपनियों के चेयरमैन रहे है। जब कंपनी बना तब तत्कालीन मुख्य सचिव पी. जाय उम्मेन को चेयरमैन बनाया गया था।
उनके वीआरएस लेने के बाद सेवानिवृत्त आईएएस शिवराज सिंह को चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई थी।
2018 में कांग्रेस सत्ता में आई तो ऊर्जा विभाग के तत्काली विशेष सचिव आईएएस अंकित आनंद को कंपनियों का चेयरमैन बनाया गया था, लेकिन सप्ताहभर बाद ही ऊर्जा विभाग के मंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कंपनियों का चेयरमैन बनाए जाने का आदेश जारी हो गया।