December 3, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG News: फेडरेशन की हड़ताल पर LIB की रिपोर्ट : जानिए..27 सितंबर की हड़ताल कितनी रही सफल…

CG News: रायपुर। डीए सहित 4 सूत्रीया मांगों को लेकर छत्‍तीगसढ़ के सरकारी कर्मचारी- अधिकारी 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल किया। कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर हुए इस हड़ताल के दौरान नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन (एचओडी) से लेकर जिला और तहसील कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा। राज्‍य के ज्‍यादातर सरकारी स्‍कूल भी पूरी तरह बंद रहे।

फेडरेशन की इस हड़ताल पर सभी जिलों के लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो (एलआईबी) से रिपोर्ट तलब की गई है। सूत्रों के अनुसार कुछ जिलों को छोड़कर ज्‍यादातर जिलों में कामकाज पर हड़ताल का व्‍यापक असर पड़ने की रिपोर्ट है। बताया जा रहा है कि राज्‍य के सभी 33 जिलों से रिपोर्ट पुलिस मुख्‍यालय और फिर सरकार तक पहुंचेगी। इसमें सप्‍ताहभर का वक्‍त लग सकता है। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट के आधार पर भी सरकार कुछ फैसला करेगी।

क्‍या है फेडरेशन की आगे की रणनीति

फेडरेशन के पदाधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को हड़ताल था। अब शनिवार और रविवार छुट्टी है। सोमवार से सरकारी कामकाज शुरू होगा। इसके बाद ही सरकार के रुख का कुछ पता चल पाएगा। ऐसे में फेडरेशन फिलहाल वेट एंड वाच की स्थित‍ि में है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि आगे की रणनीति बनाने के लिए शीघ्र ही घटक दलों की बैठक बुलाई जाएगी।

CG News: नवरात्र में खुशखबरी मिलने की उम्‍मीद

फेडरेशन की हड़ताल की सफलता को देखते हुए उम्‍मीद की जा रही है कि राज्‍य सरकार कर्मचारियों को और इंतजार नहीं कराएगी और कम से कम डीए बढ़ाने की मांग नवरात्र के दौरान पूरी कर देगी। प्रदेश के कर्मचारी 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि उनका डीए भी केंद्रीय कर्मचारियों के बारबार हो जाए। प्रदेश के कर्मचारियों का यह डीए इस वर्ष जनवरी में ही बढ़ जाना था। केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 50 प्रतिशत और राज्‍य के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए मिल रहा है।

कर्मचारियों का अंतिम अस्‍त्र, अनिश्चितकाली हड़ताल

फेडरेशन की तरफ से डीए सहित अन्‍य मांगों को लेकर अब तक सांकेतिक आंदोलन किया गया। इसमें नवा रायपुरके अलावा तहसील और जिला स्‍तर पर मशाल रैली निकाली गई। इसके साथ ही प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखा गया। इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो फिर 27 को एक दिवसीय हड़ताल किया गया। अब कर्मचारियों के पास अंतिम अस्‍त्र अनिश्चितकाली हड़ताल बचा है। हालांकि कर्मचारी संगठनों के नेताओं को उम्‍मीद है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल की नौबत नहीं आएगी। सरकार अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में डीए की मांग पूरी कर देगी।

यह भी पढ़ि‍ए…   अक्‍टूबर 2024 में सरकारी छुट्टी: छत्‍तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियों की घोषणा

CG News: इस वजह से डीए नहीं बढ़ा पा रही है सरकार

महंगाई भत्‍ता बढ़ाने से राज्‍य सरकार खजाने पर बोझ बढ़ता है। सरकार यदि 4 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता बढ़ाती है तो सरकार के बजट पर 900 करोड़ रुपये का भार बढ़ जाएगा। फिलहाल यह भार राज्‍य सरकार के लिए काफी ज्‍यादा है, क्‍योंकि प्रदेश सरकार पर कर्ज का भार बढ़ कर एक लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है।

छत्‍तीगसढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार पर कितना कर्ज है, जानने के लिए यहां क्लिक करें- Budget से ज्‍यादा कर्ज: 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा छत्तीसगढ़ सरकार का कर्ज

हमसे संपर्क करें- चतुरपोस्‍ट में प्रकाशित किसी भी खबर को लेकर कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो तो हमें chaturpost@gmail.com पर मेल करें।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .