
Dinesh Mirania रायपुर। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। आतंकवादियों ने एक-एक का धर्म पूछकर गोली मार दी।
इस घटना में करीब 26 पर्यटकों की मौत हुई है। इसमें छत्तीसगढ़ का भी एक व्यापारी शामिल है, जो परिवार के साथ कश्मीर की छुट्टी मनाने गए थे।
Dinesh Mirania रायपुर के कारोबारी को लगी आतंकी की गोली
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के व्यापारी का नाम दिनेश मिरानिया है। दिनेश अपनी पत्नी नेहा और बच्चों शौर्य व लक्षिता के साथ कश्मीर घुमने गए थे। आतंकवादियों की गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हुए दिनेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।
आतंकी हमले में बालबाल बचे चिरमिरी के 11 लोग
इसी आतंकी हमले में चिरमिरी के 11 लोग बालबाल बच गए। चिरमिरी के रहने वाले शिवांग जैन, हैप्पी वधावन, कुलदीप स्थापक और अरविंद अग्रवाल शामिल थे। हमले के वक्त ये सभी लोग पहलगांव में थे।
आतंकियों ने जब गोलीबारी शुरू की तो वहां भगदड़ मच गया। इन्हें एक स्थानीय कश्मीरी व्यापारी नजाकत अली ने सुरक्षित रखा। नजाकत अली हर साल सर्दियों के सीजन में गर्म कपड़े बेचने के लिए चिरमिरी आते हैं।
Dinesh Mirania मुख्यमंत्री, राज्यपाल समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक
पहलगाम हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत प्रदेश के अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने इन हमलो को आतंकवादियों की कायरना करतूत करार दिया है। हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
साय, डेका और डॉ. रमन ने इस घटना में दिवंगत हुए रायपुर के कारोबारी दिनेश के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।