कर्मचारी हलचलभारतमुख्य पृष्ठव्यापार

Engineer’s Day 2024: इंजीनियर ऑफ द ईयर का होगा चयन, जानिए..कब होगा आयोजन और कैसे करें आवेदन

Engineer’s Day 2024: रायपुर। इंजीनियर विश्वेश्वरैया जयंती को अभियंता दिवस के रुप में मनाया जाता है। छत्‍तीसगढ़ में संयुक्‍त अभियंता आयोजन समिति की तरफ से हर वर्ष समारोह 15 सितंबर को इसका आयोजन किया जाता है। इस मौके पर समि‍ति की तरफ से इंजीनियर ऑफ ईयर का सम्‍मान भी दिया जाता है।

जानिए…किसे मिलता है इंजीनियर ऑफ ईयर का सम्‍मान

संयुक्त अभियंता आयोजन समिति के अनुसार यह सम्‍मान प्रेक्टिसिंग इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से दिया जाता है। यह सम्‍मान इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान देने के लिए दिया जाता है। यह सम्‍मान पिछले 25 वर्षों से लगातार प्रदान किया जा रहा है।

  Engineer’s Day 2024: जनिए..इंजीनियर ऑफ ईयर के लिए कैसे करें आवेदन

अभियंता दिसव समारोह में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राज्य स्तर पर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एक अभियंता को सम्मानित किया जाएगा। इंजीनियर ऑफ द ईयर-2024 का सम्मान प्रेक्टिसिंग इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आमंत्रित प्रविष्टियों को निर्धारित समिति द्वारा चयनित कर प्रदान किया जावेगा। यह अवार्ड विगत् 25 वर्षों से प्रदान किया जा रहा है।

प्रविष्टियां इंजीनियर योगेश शर्मा मो.नं. 9425207858, बी-47/48. लवकुश विहार, चौबे कॉलोनी, रायपुर (Email- er_yogesh_sharma@yahoo.co.in & vipin_68@yahoo.co.in) को 11 सितम्बर 2024 तक भेज सकते हैं। अभियंता दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन संध्या 6 बजे बैठक सिविल लाईन के जल संसाधन विभाग परिसर में आयोजित की जा रही है।

Engineer’s Day 2024: जानिए…कहां होगा आयोजन

महान अभियंता भारत रत्न डॉ. मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया जी की स्थापित प्रतिमा, स्थानीय सर्किट हाऊस के समीप विश्वेश्वरैया चौक सिविल लाईन पर उनकी 164वीं जयंती के उपलक्ष्य में माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का द्वितीय सत्र संध्या 6:00 बजे से प्रारंभ होगा।

इसमें सभी शासकीय / अर्द्धशासकी कार्य विभाग, जल संसाधन, पी.डब्ल्यू.डी.. पी.एच.ई. आर.डी.ए., नगर निगम, बी.एस.एन.एल. अक्षय ऊर्जा, इंजीनियरिंग शैक्षणिक संस्थान, छ.ग. राज्य विद्युत कंपनी, निजी उद्योग/ व्यवसाय तथा बड़े औद्योगिक संस्थान तथा मोनेट, हीरा, निको, वंदना, सारडा आदि छ.ग. फेडरेशन भनपुरी, उरला एसोसिएशन, उद्योग महासंघ सहित समस्त तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान के लगभग 1000 से अधिक अभियंता कार्यक्रम में सम्मिलित होगें।

जानिए…संयुक्‍त आयोगन समिति में कौन-कौन से संगठन हैं शामिल

  • छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्तअभियंता संघ
  • छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग सर्विसेज एसोसिएशन
  • छत्तीसगढ़ सहायक अभियंता संघ
  • छत्तीसगढ़ विद्‌युत मंडल अभियंता संघ
  • छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ
  • छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजिनियर्स एसोसिएशन
  • प्रेक्टेसिंग इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन
  • छत्तीसगढ़ बिल्डर्स एसोसिएशन
  • आकाशवाणी
  • छत्तीसगढ़ उद्योग महासंघ
  • शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय
  • इंडियन सोसायटी ऑफ टेक्नीकल इजूकेशन
  • रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी
  • शासकीय महिला पालीटेक्निक
  • भारतीय दूरसंचार
  • उरला इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन
  • ट्रांसफारमर मेन्युफेक्बर एसोसिएशन
  • छत्तीसगढ़ इन्श्योरेन्स सर्वेयर्स एसोसिएशन
  • फेरो एलायज एसोसिएशन
  • नीको ग्रुप ऑफ इंजिनियर्स
  • इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियर्स
  • मोनेट ग्रुप ऑफ इंजीनियर्स
  • छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंण्डस्ट्रीज
  • छत्तीसगढ़ केवल्स एण्ड कंडकटर एसोसिएशन
Back to top button