April 2, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CG News फेडरेशन की मांग पर गोपनीय प्रतिवेदन और संपत्ति विवरण को लेकर CS ने जारी किया यह निर्देश

CG News  रायपुर। सरकार ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की मांग को गंभीरता से लेते हुए अब गोपनीय प्रतिवेदन और अचल संपत्ति विवरण ऑनलाइन करने के निर्देश जारी किए हैं। यह प्रदेश के शासकीय सेवकों के लिए राहत भरी खबर है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि अब समय पर पदोन्नति और समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा।

मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन के हस्‍ताक्षर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि सुशासन की दिशा में कार्य करते हुए शासकीय सेवकों के मानव संसाधन प्रबंधन को डिजिटल रूप से सुदृढ़ करने के लिए वर्तमान में Smart Performance Appraisal Report Recording Online Window (SPARROW) पोर्टल के माध्यम से राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य पुलिस सेवा, राज्य वन सेवा एवं छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के अधिकारियों / कर्मचारियों के ऑनलाईन गोपनीय प्रतिवेदन एवं अचल संपत्ति विवरण प्रस्तुत किये जा रहे हैं।

CG News नक्‍सलियों ने भेजा शांतिवार्ता का प्रस्‍ताव सेंट्रल कमेटी ने जारी किया पर्चा, कहा…

2/ सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रथम चरण में वर्ष 2024-25 से राज्य के समस्त विभागों और कार्यालयों के शासकीय सेवकों (बिन्दु कमांक 03 को छोड़कर) के वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन (ACR) एवं अचल सम्पत्ति विवरण (IPR) प्रस्तुत किये जाने के लिए एन.आई. सी. द्वारा विकसित SPARROW Portal का उपयोग किया जावेगा।

3/ तत्पश्चात् द्वितीय चरण में वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन (ACR) एवं अचल सम्पत्ति विवरण (IPR) प्रस्तुत किये जाने के लिए SPARROW Portal का कियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षक संवर्ग, गृह विभाग के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक के नीचे स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी यथा पुलिस संवर्ग/आरक्षक, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राध्यापक संवर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत यथा परियोजना अधिकारी / पर्यवेक्षक संवर्ग एवं अन्य तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत स्टॉफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, पर्यवेक्षक संवर्ग में किया जावेगा। इस के लिए पृथक से सूचना दी जाएगी।

पूर्व मंत्री लखमा अब EOW की रिमांड में शराब घोटाला में होगी पूछताछ

4/SPARROW पोर्टल को https://epar.cg.gov.in के माध्यम से उपयोग किया जा सकता है, इस प्रणाली का उद्देश्य मानव संसाधन प्रक्रियाओं को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाना है।

CG News 5/SPARROW पोर्टल के क्रियान्वयन के लिए शासकीय ई-मेल आईडी की आवश्यकता होगी। अतः समस्त शासकीय सेवकों का @CGEAUTH.NIC.IN Domain में नाम आधारित (Name Based) ई-मेल आईडी प्राथमिकता से बनाया जाए।

6/SPARROW पोर्टल के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक विभाग / कार्यालय से वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन और अचल संपत्ति विवरण का संधारण करने वाले स्थापना प्रभारी को ही नोडल अधिकारी नामांकित करें। नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि निर्धारित समय-सीमा में कार्यालय अंतर्गत सभी शासकीय सेवकों का SPARROW पोर्टल में Onboarding और Profile update करने के पश्चात् जानकारी का सत्यापन करें।

7/ प्रत्येक शासकीय सेवक को केवल एक बार ही उनके मूल विभाग द्वारा SPARROW पोर्टल में शासकीय सेवक के नाम आधारित शासकीय ई-मेल आईडी (@GOV/CG.GOV/.CGEAUTH/.NIC.IN) से ऑनबोर्डिंग किया जाए। किसी भी व्यक्ति का एक से अधिक SPARROW आईडी नहीं बनाया जाए।

8/ कार्यालय अंतर्गत समस्त अधिकारी / कर्मचारियों के प्रतिवेदक / समीक्षक / स्वीकृतकर्ता अधिकारी भी समय-सीमा में SPARROW पोर्टल में ऑनबोर्ड हो, यह समन्वय नोडल अधिकारी स्थापना प्रभारी के द्वारा किया जाएगा।

9/ SPARROW पोर्टल में विभाग और कार्यालय का नाम भी प्रदर्शित होगा। पोर्टल में प्रदर्शित करने के लिए आपके विभाग के अधीन आने वाले संचालनालय तथा कार्यालय की सूची भेजें।

CG News 10/ प्रत्येक कार्यालय अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों हस्ताक्षरित जानकारी प्रारूप-01 (संलग्न) अनुसार भेजें तथा उक्त जानकारी एक्सल शीट में deputysecretary-gad@cg.gov.in में ई-मेल के माध्यम से भी भेजें।

11/ SPARROW पोर्टल के क्रियान्वयन के लिए समन्वय के लिए अविनाश चम्पावत, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, दूरभाष क्रमांक 0771-2510160 (gad-secy@cg.gov.in) और शैलाभ कुमार साहू, उप सचिव, सा.प्र.वि., मो. नं. 7771841777 (deputysecretary-gad@cg.gov.in) से संपर्क किया जा सकता है।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life