
CG News रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स ने राज्य के मंत्रियों और विधायकों का निवास घेरने का ऐलान कर दिया है। पेंशनर्स केवल एक व्यवस्था में बदलाव चाहते हैं। अपनी इस मांग के संबंध में वे सरकार से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी वजह से अब उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया है।
जानिए.. क्या चाहते हैं छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स
छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स एक नियम में बदलाव की मांग कर रहे हैं। पेंशनर्स चाहते हैं कि इसमें बदलाव के लिए राज्य सरकार की तरफ से विधानसभा में शासकीय संकल्प पेश किया जाए। इस संकल्प को पारित करके एक धारा को खत्म कर दिया जाए। पेंशनर्स की मांग है कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के लिए बनाए गए मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 को समाप्त कर दिया जाए।
जानिए.. क्यों धारा 49 को समाप्त कराना चाहते हैं पेंशनर्स
दरअसल, यह धारा सीधे राज्य के पेंशनर्स से जुड़ा है। इस धारा के अनुसार दोनों राज्य पेंशनर्स का महंगाई भत्ता एक- दूसरे की सहमति से ही बढ़ाएंगे। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के छत्तीसगढ़ प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने आरोप लगाया कि दोनों राज्य सहमति नहीं बनने का नाटक करते हैं और इस चक्कर में पेंशनर्स का एरियर नहीं देते हैं। इससे पेंशनर्स को आर्थिक नुकसान होता है।

CG News जानिए.. क्यों पड़ रही है शासकीय संकल्प की जरुरत
पेंशनर्स के अनुसार मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम संसद से पारित कानून है। इसमें कोई भी बदलाव राज्य सरकार नहीं कर सकती है। इसमें बदलाव का अधिकार संसद के पास है। ऐसे में राज्य विधानसभा से शासकीय संकल्प पारित होने की स्थिति में संसद इस कानून में संशोधन पर विचार कर सकता है।
जिलों में सौंपा जाएगा ज्ञापन
पेंशनर्स महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने बताया कि हमारी मांग है कि विधानसभा के आगामी मानूसन सत्र में धारा 49 को समाप्त करने के लिए सरकार शासकीय संकल्प लाए। इसके लिए महासंघ की तरफ से मुख्यमंत्री व सभी मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके लिए संगठन के नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।
CG News जानिए.. किसे मिली किस मंत्री को ज्ञापन सौंपने की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जशपुर में जिलाध्यक्ष रमेश नंदे, वित्तमंत्री ओपी चौधरी को रायगढ़ में अभय शंकर गौराहा, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप को नारायणपुर में संभागीय अध्यक्ष रामनरायण ताटी व जिला अध्यक्ष एसके देहारी और उपमुख्यमंत्री अरुण साव को बिलासपुर में संभागीय अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय व राकेश जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
रायपुर के डॉ. खान पर लगा जान से खिलावड़ व गुमराह करने का आरोप, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस
इसी तरह दुर्ग में बी के वर्मा, बलौदाबाजार भाटापारा में खोड़स राम कश्यप, गरियाबंद में लखनलाल साहू ,राजनांदगांव में आईसी श्रीवास्तव, धमतरी में डीके पाठक, आरजी बोहरे रायपुर, रिखीराम साहू महासमुंद, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर, देवनारायण साहू सारंगढ़, एमएल यादव कोरबा, ओपी भट्ट कांकेर, आरडी झाड़ी बीजापुर, एसके धातोडे कोंडागांव,

पीएन उड़कुड़े दंतेवाड़ा, एसके कनौजिया, कासिमुद्दीन सुकमा, प्रेमचंद गुप्ता कोरिया, माणिक चंद्र अंबिकापुर, महावीर राम बैकुंठपुर, संतोष ठाकुर सूरजपुर, आरए शर्मा गौरेला पेंड्रा, भैया लाल परिहार मुंगेली, यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती, गोपाल यादव मोहला, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य ज्ञापन सौपेंगे।