CG News इस सेवानिवृत्त IFS को विष्णुदेव सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, नियुक्त किया..

CG News रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में अखिल भारतीय वन सेवा (आईएफएस) से सेवानिवृत्त हुए आशीष भट्ट को बड़ी जिम्मेदारी दी है। 1988 बैच आईएफएस रहे भट्ट जून 2023 में सेवानिवृत्त हुए थे। अब राज्य सरकार ने उन्हें नीति आयोग में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने सेवानिवृत्त आईएफएस आशीष भट्ट को छत्तीगसढ़ राज्य नीति आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त किया है। आयोग में यह पद लंबे समय से खाली था। भट्ट अपनी साफ सुधरी छवि के लिए जाने जाते हैं।
छत्तीसगढ़ में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान…
भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों में समय से पहले र्गीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने मंलगवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अफसरों के अनुसार राज्य सरकार का यह आदेश प्रदेश में संचालित सभी स्कूलों पर लागू होगी। छत्तीसगढ़ में र्गीष्मकालीन अवकाश कब से कब तक रहेगा, जानने के लिए यहां क्लिक करें
CG News यूपीएससी में छत्तीसगढ़ की बेटियों ने मारीबाजी
संघ लोक सेवा आयोग ने आज यूपीएससी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ से कुल चार युवाओं का चयन हुआ है। इनमें तीन लड़कियां शामिल हैं। यूपीएएसी चयनितों में बिलासपुर संभाग की युवाओं की संख्या अधिक है। छत्तीसगढ़ से यूपीएससी में किसका हुआ चयन.. जानने के लिए यहां क्लिक करें
CG News जानिए.. आईएएस बंसल को क्यों दी गई आबकारी विभाग की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ सरकार में वित्त विभाग के सचिव मुकेश बंसल को आबकारी विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अभी यह काम आईएएस आर. शंगीता संभाल रही थीं। शंगीता विभागीय सचिव के साथ आयुक्त भी हैं। सरकार ने बंसल को आबकारी सचिव की जिम्मेदारी देने के साथ एक दूसरे अफसर को आबाकरी आयुक्त की कुर्सी सौंपी है। सरकार ने यह फैसला अचानक क्यों लिया, जानने के लिए यहां क्लिक करें